उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सम्पादक जय शंकर यादव*
*आज दिनांक 05-11-2024 को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मण्डलायुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा श्री मौजगिरि जूना अखाड़ा का भ्रमण किया गया।*
➡️ कुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यमुना बैंक रोड कीडगंज अन्तर्गत यमुना नदी के तट पर नवनिर्मित रामघाट का भ्रमण किया गया।
➡️ नवनिर्मित घाट पर जूना अखाड़ा मौजगिरि आश्रम के प्रमुख महंत श्री हरि गिरी महाराज व आश्रम के अन्य साधु-संतों की उपस्थिति में अधिकारीगण द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी।
➡️ जूना अखाड़ा मौजगिरि आश्रम के प्रमुख महंत श्री हरि गिरी महाराज के साथ कुम्भ मेला में अखाड़ों के व्यवस्थापन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
➡️ अधिकारीगण द्वारा यमुना बैंक रोड यमुना तट का भ्रमण / निरीक्षण किया गया।
उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला व अन्य प्रशासनिक/पुलिस अधिकारीगण* उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।