*1090 चौराहे पर यातायात टीम और स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर वाहन चालकों को जागरूक किया*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

*1090 चौराहे पर यातायात टीम और स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर वाहन चालकों को जागरूक किया*

 लखनऊ

  लखनऊ/पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में यातायात माह के दृष्टिगत यातायात जागरूकता टीम व स्कूली बच्चों द्वारा 1090 चौराहा पर नुक्कड़ नाटक कर वाहन चालकों को यातायात के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबल प्रताप सिंह रहे। स्कूली बच्चों द्वारा वाहन चालकों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों, यातायात चिन्हों के बारें में, सीट बेल्ट तथा हेल्मेट का सही उपयोग, जेब्रा क्रासिंग, यातायात संकेतो, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करनें, गुड समेरिटन, गोल्डन ऑवर एवं घायलों की मदद करनें आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। 

  पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा प्रतिभाग करनें वालों बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उनके प्रदर्शन को प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा वाहन चालकों को तेज रफ्तार से वाहन ना चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करनें के लिए प्रेरित किया गया। 

  उक्त कार्यक्रम में पायोनियर स्कूल विकासनगर, चैतन्य टेक्नो स्कूल दुबग्गा, सृजन फाउन्डेशन के स्कूली बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा यातायात पुलिस से अपर पुलिस उपायुक्त अशोक सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात इन्द्रपाल सिंह, यातायात निरीक्षक विपिन कुमार पाण्डेय, यातायात निरीक्षक राधेश्याम सिंह, यातायात निरीक्षक वेंकटेश्वर सिंह, ट्रैफिक पार्क से सुमित मिश्रा व ऐते श्याम अंसारी तथा रेडियो मिर्ची से प्रतीक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 350 शिक्षक और छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।