*दहेज के लिए शारीरिक/मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले 2 हत्यारोपी गिरफ्तार, 2 हैं फरार*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम*

*दहेज के लिए शारीरिक/मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले 2 हत्यारोपी गिरफ्तार, 2 हैं फरार*

लखनऊ, राजधानी लखनऊ में जिला हरदोई निवासी श्रीराम पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम बसखेल मजरा रावल जनपद हरदोई ने ससुरालीजन द्वारा श्रीराम की पुत्री को अतिरिक्त दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित कर जान से मार देने व श्रीराम के बेटे को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में अभी हाल ही में थाना पीजीआई में लिखित शिकायत दी थी, जिसके आधार पर ससुरलजन आरोपी शेर सिंह पुत्र रामपाल, नरसिंह पुत्र रामपाल, रामपाल पुत्र मैकू व रामपाल की पत्नी सर्व निवासी गण सेक्टर 12 बी वृन्दावन योजना के खिलाफ थाना पीजीआई में मुकदमा दर्ज हुआ था।

    उक्त मामले विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त कैंट द्वारा की जा रही थी, जिनके आदेशानुसार थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा 2 अभियुक्तों रामपाल पुत्र स्व० मैकू उम्र 61 वर्ष व शेर सिंह पुत्र रामपाल उम्र करीब 28 वर्ष निवासीगण 12 बी/220 वृन्दावन योजना थाना पीजीआई लखनऊ, मूल पता ग्राम अटवा पो०- मठिया थाना बेनीगंज जनपद हरदोई को उनके निवास स्थान 12 बी/220 वृन्दावन योजना को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया, पर संबंधित मामले में आरोपी नरसिंह व रामपाल की पत्नी अभी फरार हैं।

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से सहायक पुलिस आयुक्त कैंट, थाना प्रभारी पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी, उप निरीक्षक विकास कुमार तिवारी, उप निरीक्षक विजय कुमार पाल, इकरार बाबू व  देवेन्द्र सिंह (एसीपी कार्यालय कैंट लखनऊ) शामिल थे।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।