ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम*
*यातायात माह नवम्बर 2024 में प्रमुख चौराहों/तिराहों पर यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता के साथ कार्यवाही*
लखनऊ, पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान शहर के प्रमुख चौराहा/तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ प्रवर्तन/कार्यवाही की गई:-
यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न चौराहों/तिराहों पर ई-रिक्शा/टैंपों चालकों को यातायात नियमों का पालन करनें तथा चौरहा/तिराहों से 50 से 100 मीटर दूरी पर सवारी को पिक एण्ड ड्रॉप करनें हेतु निर्देशित किया गया। चालकों को पम्पलेट वितरण कर यातायात चिन्हों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए, यातायात नियमों का पालन करनें हेतु जागरूक किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न चौराहों/तिराहों पर वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, ओवरस्पीडिंग न करें, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन /एयर फोन का प्रयोग न करे, नशे की हालत में वाहन न चलाये, दाएं-बाएं मोड़ते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें। हाई और लो बीम का उचित प्रयोग करनें के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। तथा यातायात जागरूकता से सम्बन्धित पम्पलेट वितरण कर जनसामान्य को जागरूक किया गया।
जनपद-लखनऊ की यातायात व्यवस्था में नियुक्त यातायात निरीक्षकगण/उप निरीक्षकगण द्वारा वाहन चालकों को जागरूक करने के उपरान्त भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध जनपद के चौराहों/तिराहों पर यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में कुल 1579 चालान किए गए। जिसमें की गई ई-चालानी कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः-
1. दो पहिया वाहन पर हेल्मेट ना धारण- 870
2. नो-पार्किंग का उल्लंघन- 279
3. दोषपूर्ण नम्बर प्लेट- 58
4. रेड लाईट जम्प- 259
5. रांग साईड- 65
6. दो पहिया वाहन पर तीन सवारी- 63
7. बिना डीएल चलाना- 26
8. अन्य चालान- 41
यातायात पुलिस द्वारा जनसामान्य से अनुरोध है कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखनें हेतु यातायात नियमों का पालन करें तथा यातायात पुलिस का सहयोग करें।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।