जनपद के पल्हरी प्रक्षेत्र स्थित कृषि भवन, बाराबंकी सभागार में माह नवम्बर, 2024 के किसान दिवस का आयोजन किया गया*

*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*

जनपद के पल्हरी प्रक्षेत्र स्थित कृषि  भवन, बाराबंकी सभागार में माह नवम्बर, 2024 के किसान दिवस का आयोजन किया गया*

दिनांक -21.11.2024    जनपद-बाराबंकी

  आज दिनांक  21.11.2024 को अपरान्ह 12:00 बजे से जनपद के पल्हरी प्रक्षेत्र स्थित कृषि  भवन, बाराबंकी सभागार में माह नवम्बर, 2024 के किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें  माननीय जिला पंचायत सदस्य श्री राम बरन वर्मा, प्रगतिशील कृष क श्री विक्रान्त सैनी, उप कृषि निदेशक, बाराबंकी श्री श्रवण कुमार, जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी श्री राजित राम, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बाराबंकी श्री विजय कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी, गोमती श्री सौरभ कुमार के साथ ही कृषि एवं सम्वर्गीय विभागों के जनपदस्तरीय अधिकारीगण एवं विभिन्न विकास खण्डों के प्रगतिशील ल कृषक उपस्थित रहे।

किसान दिवस में सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक, बाराबंकी द्वारा विगत किसान दिवस में कृषकों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों की अनुपालन आख्या से अवगत कराया गया। इसके उपरान्त कृषकों द्वारा अनुरोध किया गया कि रबी सत्र हेतु समस्त विभागों द्वारा समय से कृषि निवेशों / सिंचाई आदि की तैयारी सुनिश्चित  करा ली जाये। जनपद में आलू के अधिक उत्पादन को दृष्टिगत रखते हुये कृषकों द्वारा मांग की गई कि आलू खुदाई शुरू होने के पूर्व ही कोल्ड स्टोर मालिकों की बैठक में विगत वर्ष  की दरों पर ही आलू रखे जाने हेतु सहमति प्राप्त कर ली जाये साथ ही सभी इच्छुक किसानों का आलू कोल्ड स्टारों में रखवाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। यह भी अनुरोध किया गया कि केवल लाइसेंसधरी व्यापरियों द्वारा कोल्ड स्टोर से आलू खरीद की अनुमति प्रदान की जाये ताकि किसान की धनराशि  समय से प्राप्त हो सके।

कृषकों द्वारा सभी समितियों पर फास्फेटिक उर्वरक एवं यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु अनुरोध किया गया। सहायक निबन्धक, सहकारी समितियां द्वारा बताया गया कि फास्फेटिक उर्वरक एक रैक प्राप्त हुई है जिसका समितियों को आवंटन कराकर आपूर्ति कराई जा रही है। उप कृषि  निदेशक, बाराबंकी द्वारा समितिवार उर्वरक आवंटन की सूचना भी उपलब्ध कराई गई। अधिशाषी  अभियन्ता, सिंचाई, बाराबंकी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में नहरों का संचालन बन्द है एवं उनकी सफाई कराई जा रही है। समय से सभी नहरों की सफाई का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। 

सभी अधिकारियों द्वारा आश्वस्त  किया गया कि कृषकों द्वारा उठाई गई समस्याओं का यथासम्भव समय से निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।