*छठ पूजा 2024: श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, अमहट घाट, निर्मली कुंड और नगर बाजार के घाटों पर दिखी भक्ति की झलक*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*

*97210 71175*

*छठ पूजा 2024: श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, अमहट घाट, निर्मली कुंड और नगर बाजार के घाटों पर दिखी भक्ति की झलक*

बस्ती 8 नवंबर 24.

छठ पूजा, जो बिहार और पूर्वांचल क्षेत्रों का प्रमुख त्यौहार है, के अंतिम दिन पर अमहट घाट, निर्मली कुंड, दुर्गा मंदिर नगर बाजार और कलवारी में शिवाले पोखरा घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। हर ओर भक्तों का जोश और सूर्य देवता की उपासना के लिए उमड़ी भीड़ ने घाटों का माहौल भक्ति और श्रद्धा से भर दिया।

*अमहट घाट पर भव्य छठ महोत्सव:*

 बस्ती के प्रमुख घाट अमहट घाट पर  जहां पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर जिलाधिकारी तेजपाल चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह स्वयं पूजा के दौरान आते हैं, ऐसे अमहट घाट पर हजारों श्रद्धालु एकत्रित हुए और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। व्रतधारी महिलाएं और पुरुष अपने परिवार के साथ घाट पर सूर्य देव को प्रणाम करते दिखे। घाट को सुंदर दीपों और फूलों से सजाया गया, जो रात के अंधेरे में अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे।

*निर्मली कुंड का विशेष महत्व:*

निर्मली कुंड, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, पर भी छठ पूजा का विशेष आयोजन हुआ। यहाँ के जल को पवित्र माना जाता है, और लोग विशेष रूप से यहां अर्घ्य देने आते हैं। इस कुंड के पास के क्षेत्र को भी भव्य रूप से सजाया गया था और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी ताकि सभी श्रद्धालु आराम से पूजा कर सकें।

*दुर्गा मंदिर नगर बाजार में भक्तों की भीड़:*

नगर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास के घाट पर भी छठ पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। यहाँ परंपरागत गीतों की ध्वनि के बीच सूर्य देव को अर्घ्य देने का नजारा देखने लायक था। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सहायता के लिए स्थानीय युवाओं ने भी अपना योगदान दिया।

*यहां विशेष रूप से बताते चलें कि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राणा तथा उनके पति  पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रसिद्ध समाजसेवी  राणा दिनेश प्रताप सिंह के द्वारा छठ पूजा में आए हुए भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए चाय से लेकर रोशनी तथा जागरण की उत्तम व्यवस्था की गई थी । लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल हो रहा था* 

*कलवारी के शिवाले पोखरा घाट की झलक:*

कलवारी के शिवाले के पास स्थित पोखरा घाट पर भी छठ व्रतधारियों ने बड़ी संख्या में पूजा अर्चना की। यहां पर दीप जलाकर सूर्य देव का स्वागत किया गया और घाट के वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया। स्थानीय प्रशासन ने इस घाट पर विशेष इंतजाम किए ताकि श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के पूजा संपन्न कर सकें।

*सुरक्षा और व्यवस्था पर ध्यान :*

छठ पूजा के दौरान स्थानीय प्रशासन ने इन सभी घाटों पर सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा। घाटों पर पुलिस बल तैनात था, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। सफाई कर्मियों ने भी घाटों की सफाई का विशेष ध्यान रखा ताकि यह पर्व स्वच्छता के साथ संपन्न हो सके।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।