*29 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा महादेवा महोत्सव*

 *कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*

*29 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा महादेवा महोत्सव* 

 *महादेवा महोत्सव 2024 की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक*

------------------------ 

बाराबंकी, 12 नवंबर। रामनगर तहसील स्थित पौराणिक स्थल श्री लोधेश्वर धाम महादेवा महोत्सव 2024(अगहनी मेला) की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में मंगलवार को जिले के अधिकारियों और मेला कमेटी के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में पारित प्रस्ताव के क्रम में श्री लोधेश्वर धाम महादेवा महोत्सव 2024(अगहनी मेला) 29 नवंबर से प्रारंभ होकर 5 दिसंबर तक चलेगा। सात दिवसीय महादेवा महोत्सव को भव्य व दिव्य बनाने के लिये जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों व जिले के अधिकारियों के साथ बिंदुवार गहन समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ कार्यक्रम व कलाकारों का चयन समय पर कर लिया जाए। महादेवा महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी विशेष मौका दिया जाए। इस वर्ष महादेवा महोत्सव को गत वर्ष से भी अधिक भव्य व दिव्य तरीके से आयोजित किया जाए। सुरक्षा व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, पेयजलापूर्ति आदि सहित समस्त तैयारियां शीघ्र पूरी कर ली जाए। यातायात व्यवस्था, रूट डायवर्जन, शांति सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों सहित बैरिकेटिंग आदि व्यवस्थाओं को सम्बंधित अधिकारी समय पर सुनिश्चित करा लें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, एसडीएम रामनगर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, महादेवा मंदिर के महंत जी सहित मेला कमेटी के सम्मानित सदस्यगण और सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।