*लहिलवारा में कानूनगो की टीम द्वारा गाटा संख्या 465 का धारा 24 के अन्तर्गत किया पैमाइश*

*लहिलवारा में कानूनगो की टीम द्वारा गाटा संख्या 465 का धारा 24 के अन्तर्गत किया पैमाइश*

- लेखपाल ने बताया कि चौहद्दी के आधार पर लगभग 6 -7 मीटर कम है जमीन

- लहिलवारा गांव दूधनाथ के गाटा संख्या 465 के बगल जमीनी विवाद से जुडा मामला

*बस्ती*....कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लहिलवारा गांव के दूधनाथ पुत्र राम प्यारे ने अपनी गाटा संख्या 465 का धारा 24 करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया था । एसडीएम के आदेश पर कानूनगो अपनी टीम के साथ पैमाइश करने के लिए मौके पर पहुंचे । पीड़ित का विपक्षी ब्रह्मदेव पुत्र शिव बालक राजस्व विभाग की टीम देख कर पैमाइश रोकवाने के लिए विभाग के आगे पीछे लग गया ।पीड़ित के जमीन की पैमाइश न हो विपक्षी अपनी गाटा संख्या 466 का पहले से स्टे ले रखा था । और वही कागज़ात लेकर हल्का लेखपाल के आगे पीछे चक्कर लगा रहा था । लेकिन विभाग एसडीएम द्वारा दिए गए आदेश के पालन में लगी थी । राजस्व विभाग और पुलिस टीम पीड़ित को लेकर लहिलवारा तथा पगार के सरहद से पैमाइश शुरू कर दिया । और कुछ समय में राजस्वकर्मी द्वारा जमीन की पैमाइश कर चौहद्दी निकाल लिया गया । जमीन की पैमाइश के बाद स्पाट मेमो लिख कर उपस्थित ग्रामीणो से हस्ताक्षर करवा लिया गया ।

   प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग के हल्का लेखपाल ने बताया कि हमारी टीम द्वारा जमीन की पैमाइश कर दी गई है । चौहद्दी के आधार पर लगभग 6-7 मीटर की जमीन कम पड़ रही है । शिकायतकर्ता ने बताया कि अरुन पुत्र चन्द्र प्रकाश,ब्रह्मदेव,प्रमात्मा,अंबिका तथा चन्द्र बहाल पुत्रगण शिव बालक द्वारा हमारी जमीन पर जबरन टीना रखकर अवैध कब्जा कर रखा था । मना करने पर मार पीट तथा गाली गलौज पर उतारु हो जाते थे । विवाद न हो इसके लिए मैंने धारा 24 कर अपनी जमीन की पैमाइश करा रहा हूँ।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।