ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆
लखनऊ में मुफ्त जमीन लेने उमड़ी भीड़: 5 हजार लोगों ने जमा किया फॉर्म, मौलाना जव्वाद बोले-वक्फ की जमीन पर बेघरों का बनेगा आशियाना*
लखनऊ☆
लखनऊ में ठकुरगंज स्थित कर्बला अब्बास बाग में रविवार को हजारों लोग मौलाना कल्बे जव्वाद की घोषणा पर मुफ्त मकान लेने पहुंचे। अब्बास बाग की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण का मौलाना लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। मौलाना जव्वाद ने कहा कि लखनऊ में जिन लोगों के पास मकान नहीं है वह 10 रुपए के स्टांप पेपर के साथ आधार कार्ड जमा करें।
मौलाना जव्वाद ने कहा कि अब्बास बाग की जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है। उसके बाद भी दबंग बिल्डर लगातार अवैध निर्माण कर रहे हैं। जिला प्रशासन से कई बार लिखित में शिकायत कर चुके हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
*4 दिन तक जमा होगा फार्म*
रविवार को 5 हजार से अधिक की संख्या में शिया समुदाय के बेघर लोग पहुंचे, सभी का फॉर्म जमा किया जा रहा है। अगले 4 दिनों तक फार्म जमा करने की प्रक्रिया चलेगी।
उसके 21 दिन बाद जो जरूरतमंद और बेघर लोग हैं उन्हें 300 स्क्वायर फीट का प्लाट दिया जाएगा।
*अवैध निर्माण का ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी*
मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि कर्बला अब्बास बाग के अलावा शहर में जितने भी शिया वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जे हैं उसे खाली करवाया जाएगा। शिया समुदाय के गरीब लोगों को वहां मुफ्त बसाया जाएगा। पिछले 2 सालों से अवैध निर्माण की शिकायत कर रहे हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
पुलिस से जब शिकायत करो तो हमेशा आश्वासन मिलता है कि निर्माण नहीं हो रहा है। देखते-देखते कई मकानों के निर्माण हो गए। पुलिस के द्वारा लगातार गुमराह किया जा रहा है। अब हम लोग इस पूरी जमीन का ड्रोन कैमरे से निगरानी करेंगे।
*मौलाना के फैसले का किया स्वागत*
प्लॉट के लिए कागज जमा करने पहुंचे अख्तर हुसैन ने कहा कि मौलाना का बहुत अच्छा फैसला है। हम पिछले 12 साल से किराए के मकान में रह रहे हैं। मौलाना के इस घोषणा से उम्मीद जगी है कि शहर में अपना मकान हो जाएगा। पिताजी के साथ सर्वेट कंपाउंड में रहते थे, उनके रिटायर होने के बाद हम लोग किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆