ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम*
लखनऊ जनपद में डेंगू के 54 धनात्मक रोगी पाये गये*
लखनऊ जनपद*
लखनऊ * जनपद में डेंगू के 54 (अलीगंज-8, सरोजनीनगर-3, चन्दरनगर-9, टूडियागंज-5, गोसाईगंज-1, सिल्वर जुबली-6, इन्दिरानगर-7, काकोरी-1, एन0के0 रोड-4, ऐषबाग-3, बी0के0टी0-2, रेडक्रास-3, चिनहट-2) धनात्मक रोगी पाये गये। माह जनवरी 2024 से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 2249 एवं मलेरिया के कुल 475 धनात्मक रोगी पाये गय लगभग 1073 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल ‘‘02” घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलो/भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया। क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु “क्या करें, क्या न करें” सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।मौसमी बीमारियों से जुड़ी जानकारी, सहयोग एवं सहायता हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय लखनऊ कन्ट्रोल रूम नम्बर 0522-2622080 संपर्क कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।