जोन 6 में जोनल अधिकारी के नेतृत्व में चला बृहद अतिक्रमण अभियान*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*

जोन 6 में  जोनल अधिकारी के नेतृत्व में चला बृहद अतिक्रमण अभियान*

लखनऊ*

 जोनल अधिकारी  मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में बुलाकी अड्डे व टिकैत राय तालाब से मोहन रोड तक अवैध रूप से किये गये अस्थायी अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। *इस अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाने के लिए 10 ठेले हटाए गए ,10 गुमटी हटाई गईं ,5 झुकी झोपड़ी हटाई गई l1 लोहे की बेंच ,2 लकड़ी की बेंच , 1 लोहे का स्टैंड (हेलमेट रखने वाला)1 लकड़ी का तखत जब्त किया गया  lअतिक्रमण कर्ताओं को सचेत भी किया गया कि उक्त स्थल पर पुनः अतिक्रमण न होने पाये। नगर आयुक्त  इंद्रजीत सिंह से प्राप्त निर्देशानुसार यह अभियान शहर की स्वच्छता और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।