धूमधाम तरीके से मनाया 77वा एनसीसी दिवस☆

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

धूमधाम तरीके से मनाया 77वा एनसीसी दिवस।

लखनऊ☆ 

उत्तर प्रदेश निदेशालय ने राजधानी लखनऊ के छावनी स्थित ,पुनीत दत्त ऑडिटोरियम, में 77वें एनसीसी दिवस का उत्सव मनाया। प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के चौथे रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है। 77वे एनसीसी दिवस के मुख्य अतिथि जीओसी मध्य कमान भारतीय थल सेना लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल की गरिमामई उपस्थिति में ,नेशनल कैडेट कोर, निदेशालय उत्तर प्रदेश ने मेजर जनरल विक्रम कुमार एडीजी एनसीसी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में बड़े ही गर्व पूर्वक एनसीसी दिवस को मनाया।जीओसी मध्य कमान लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने एनसीसी कैडेट्स व एनसीसी संगठन के सभी उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि "यह बड़े गर्व की  बात है कि एनसीसी ने एनसीसी दिवस को एक बड़े महोत्सव का रूप  दिया है और मैं इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर  शामिल हूं lउप महानिदेशक एनसीसी उत्तर प्रदेश मेजर जनरल विक्रम कुमार ने एनसीसी परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि यकीनन एन सीसी ने 77 वर्षों में देश को तमाम उपलब्धियां दी हैं। देश के नौनिहालों की मनोदशा बदली है। एनसीसी दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश निदेशालय से उत्कृष्ट सेवा देने वाले एनसीसी के अधिकारी ,कर्मचारी व एनसीसी  कैडेट्स को सेना प्रमुख मध्य कमान ने पदक व मेडल देकर सम्मानित किया। जिसमें प्रदेश भर से एनसीसी कैडेट्स , एनसीसी अधिकारी व सहायक एनसीसी अधिकारी ने प्रतिभाग़ किया। उक्त मौके पर समूह निदेशालय लखनऊ के  एनसीसी कैडेट्स द्वारा रंगारंग मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें कत्थक, ठुमरी रासलीला, देश प्रेम के कार्यक्रम प्रमुख रहे।एनसीसी नेवी के जूनियर विंग एनसीसी कैडेट द्वारा बैंड प्रदर्शन किया गया जिसमें तरह-तरह के विजय धुन निकाले गए।एनसीसी एयर विंग के कैडेट्स द्वारा भी कई प्रकार के शो किए गए व कौशल दिखाये गये।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।