संत कंवर राम के 85 वे बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर एवं भंडारे का आयोजन किया गया*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*

संत कंवर राम के 85 वे बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर एवं भंडारे का आयोजन किया गया*

लखनऊ*

संत कंवर राम के 85वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर एवं भंडारे का आयोजन संत कंवर राम चौराहे आलमबाग में किया गया जो देर रात तक चला।इसके पूर्व सुबह आलमबाग में संत कंवर राम चौराहे पर बनी प्रतिमा पर शिव शान्ति आश्रम के संत साईं हरीश लाल ने माल्यार्पण कर प्रसाद का वितरण किया।इस मौके पर महानगर अध्यक्ष  आनंद द्विवेदी , पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया  एवं पूर्व विधायक सुरेश चंद तिवारी  उपस्थित थे l गुरु माता दयाली देवी मण्डल के प्रीतम वलेचा, हैप्पी कुकरेजा और विनय मलानी ने संयुक्त रूप से बताया कि संत कंवर राम जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है।इस अवसर पर लगभग 80 लोगों ने रक्तदान किया।इस मौके पर सिंधु सभा के अध्यक्ष  अशोक मोतीयानी  और मुख्य रूप से संगठन व पंचायत  हरीश मलानी, अशोक चांदवानी, प्रीतम वलेचा, विनय मलानी, हंसराज मनवानी, दीपक लखमानी, संतोष कुकरेजा, सुनील केवलानी, मोहन शदानी, श्याम लाल केशवानी, भीष्म दौलतानी, अनूप चैनानी, राजेश आहूजा, भारत चैनानी, कमल माखीजा, दीपक शदानी, विक्की चैनानी, प्रीतम बत्रा, मनोहर अठवानी,  जिम्मी कुकरेजा, हैप्पी कुकरेजा, विक्रम सजवानी, मनोज लक्ष्वानी, राजकुमार कुकरेजा, हितेश मलानी, प्रीतम राजवानी, मनोज राजवानी, मुकेश वलेचा, कन्हैया लाल खत्री, महेश अठवानी, अमर अठवानी, दयाल दास रायतानी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।