ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*
*97210 711 75*
*विवाद छुड़ाने गए व्यक्ति की हत्या*
बस्ती 1नवंबर 24.
शराब के नशे में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की बगैर किसी कारण मारकर कर दी हत्या।
नगर थाना क्षेत्र के बारी जोत निवासी रवि प्रकाश रावत पुत्र जमुना प्रसाद 35 वर्ष निवासी बारी जोत थाना नगर बाजार बस्ती कि सचिन पुत्र सियाराम 22 वर्ष निवासी बकैनिया थाना नगर बस्ती नें बारीजोत प्राथमिक स्कूल से 50 मीटर पहले बस की कोठी के पास किसी चीज से मार दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हल्का सिपाही द्वारा प्राइवेट वाहन से तत्काल परिजनों के साथ घायल रवि को अस्पताल भिजवाया गया जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आरोपी सचिन को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक सब्जी काटने वाला चाकू, पंच तथा लोहे का कड़ा बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी
, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एडिशनल एसपी नें वहां मौजूद लोगों से घटना के बारे में पूछताछ किया।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया।
पुलिस द्वारा मृतक रवि की लाश को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रवि पटना में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और वह एक महीने पहले गांव आया था।
इसका एक छोटा भाई भी भेजो गोरखपुर में रहकर काम करता है।
रवि के पिताजी दिल्ली में रहकर के प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर पर रवि की मां,,रवि की पत्नी और रवि की 5 वर्षीय बेटी रहते थे।
आरोपी सचिन मुंबई में रहकर कुछ काम करता था। लोगों के अनुसार अभी वह दीपावली का त्यौहार मनाने कुछ दिन पहले ही घर आया था।
लोगों के अनुसार आरोपी सचिन गाजा शराब का नशा करता था, और शाम लगभग 5 बजे वह अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक से घर जा रहा था।
बारी जोत प्राथमिक विद्यालय के समीप नशे में किन्ही दो लोगों से उसका विवाद हो रहा था।
विवाद को समाप्त कराने के लिए रवि रावत वहां गए और जैसे वह पहुंचे सचिन ने हाथ में लिए किसी लोहे के समान से चेहरे पर वार कर दिया जो रवि के दाहिने आंख पर लगा और रवि वही तत्काल घायल होकर गिर पड़े।
परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।