ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*
*इंदिरा नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस पर भव्य कार्यक्रम*
लखनऊ*
लखनऊ में बाल दिवस के अवसर पर इंदिरा नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय, गाजीपुर बस्तौली में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की जयंती पर भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मीना रावत, सुरेन्द्र कुमार शुक्ला भूतपूर्व महासचिव शहर कांग्रेस कमेटी एवं अध्यापक, धीरज गिहार प्रदेश अध्यक्ष सहयोग विकास, आरती सिंह, अमिता सिंह के साथ सभी अध्यापिकाओं ने बच्चों को नेहरू जी के बारे में बताया, इस अवसर पर सभी बच्चों को सहयोग विकास समिति द्वारा सुरेन्द्र कुमार शुक्ला जी के सहयोग से स्टेशनरी और फलों का वितरण किया गया। स्कूल की सभी अध्यापिकाओं, बच्चों और स्टाफ ने बढ़ चढ़ योगदान दिया।
इस शानदार आयोजन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला बच्चों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल।

