जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी
देश के विकास के लिए बच्चों का विकास जरूरी : श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह
बाराबंकी, 14 नवम्बर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के मंशानुरूप व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी के तत्वावधान में तथा श्री पंकज कुमार सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आज बाल दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बाराबंकी में पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी के द्वारा बताया गया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिन 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि उन्हें बच्चों से बहुत प्रेम था और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे। विद्यालय परिसर में लगे मेले में घुमकर बच्चों के द्वारा बनाई गई तरह-तरह की पेन्टिग, स्टॉल, व अन्य प्रकार की छोटे-छोटे स्टालों पर जाकर बच्चों को उत्साहवर्धन किया। इसके अतिरिक्त सचिव महोदय के द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। किसी भी देश के विकास के लिए बच्चों का विकास बहुत जरूरी है। ऐसे में समाज और देश की जिम्मेदारी है कि बच्चों को रहने योग्य बेहतर माहौल और अच्छी शिक्षा दी जाए। इन्हीं भावी प्रतिभाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए भारत हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के तौर पर मनाता है। बाल दिवस बच्चों का राष्ट्रीय पर्व है। बच्चों को उनके अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हे सोशन मीडिया व स्क्रीन पर कम से कम समय व्यतीत करने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बाराबंकी की प्रभारी प्रधानाचार्या श्रीमती ममता सहाय, प्रवक्ता श्रीमती नमिता श्रीवास्तव, श्रीमती दीपशिखा त्रिपाठी, श्रीमती मनोरमा चौरसिया, श्रीमती नन्दा श्रीवास्तव, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, श्रीमती प्राची शुक्ला राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बाराबंकी के कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बारावकी से डेटा एन्ट्री ऑपरेटर लवकुश कनौजिया, मोहित कुमार वर्मा व अरूण रावत उपस्थित रहे।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल।