*चौकी और थाने में पिटाई की घटना लगातार जारी*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*

*चौकी और थाने में पिटाई की घटना लगातार जारी* 

  *पीजीआई चौकी में हुआ जबरन कबूलनामा का खेल*

  राजधानी लखनऊ में इस बार पीजीआई क्षेत्र में चौकी में एक व्यक्ति की पिटाई हुई है। चौकी पर तैनात आरक्षी द्वारा एक व्यक्ति को चोरी के मोबाइल के संबंध में जबरन हिरासत में लेकर पहले तो कबूल कराने की कोशिश की गई। पर जब निर्दोष व्यक्ति ने कबूल नहीं किया, तो आरक्षी आशुतोष सिंह ने निर्दोष व्यक्ति को खूब पीटा। 

    सिपाही आशुतोष सिंह ने पीजीआई चौकी बुलाकर पीड़ित रोहित तिवारी को कबूल ना करने पर जमकर पीटा, फिर जबरदस्ती किसी मामले में फसाने की धमकी भी दी। पीड़ित का आरोप था कि पीजीआई चौकी में सिपाही आशुतोष सिंह ने उसे डंडों से बुरी तरह पीटा, जिसका शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मौजूद हैं। पुलिस ने उस पर चोरी के मोबाइल का जुर्म जबरन कबूल करने का दबाव बनाया था। 

    चौकी पर तैनात आरक्षी द्वारा जबरन पीटाई पर डीसीपी पूर्वी ने संज्ञान में आने पर कार्रवाई की है। पर ऐसी घटनाओं पर लगाम कसने में अधिकारी अभी नाकाम हैं।पीजीआई चौकी पर तैनात आशुतोष सिंह द्वारा जबरन कबूलनामा कराने के एवज में  निर्दोष की पिटाई पर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा आरक्षी आशुतोष सिंह को तत्काल प्रभावी से निलंबित कर दिया है और एसीपी कैंट को जांच करने की जिम्मेदारी सौंप दी है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।