*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*
ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाएं निकलकर देश का नाम करें रोशन : राजरानी रावत दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का एमएलसी व अध्यक्ष जिला पंचायत ने किया शुभारंभ*
बाराबंकी,13 नवम्बर*
शहर के स्थानीय के डी सिंह बाबू स्टेडियम में दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह व अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य राजरानी रावत ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। मुख्यातिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर ततपश्चात हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की।प्रतियोगिता में 15 ब्लॉक व एक नगर क्षेत्र के बच्चों ने प्रतिभाग किया विकास खण्ड देवा के प्राथमिक विद्यालय मुजफ्फरमऊ के बच्चो ने सरस्वती वंदना,ब्लॉक बंकी के कम्पोजिट स्कूल कुरौली व निन्दूरा के कम्पोजिट स्कूल बहरौली के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुति किया। सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह ने खेल के आयोजन से पूर्व बच्चों एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई।अध्यक्ष जिला पंचायत राजरानी रावत ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विजन है कि ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाएं निकलकर अपने देश का नाम रोशन करें। जिसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रतियोगिता आयोजित की है ।सभी बधाई के पात्र है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से प्रदेश की बागडोर संभाली है तब से बेसिक शिक्षा में कायाकल्प के जरिये विद्यालयों में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे भी गर्व है कि मैं एक परिषदीय शिक्षक की बेटी हूं। नन्हे मुन्हे बच्चों की प्रतियोगिता देखकर बहुत खुशी हुई है कि यही बच्चे आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे।ब्लॉक देवा एवं निन्दूरा के बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।मंच का संचालन एआरपी बंकी सुभाष चंद्र तिवारी व मसौली के प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारीगण बंकी चंद्रशेखर यादव, देवा राम नारायण,निन्दूरा सुषमा सेंगर,फतेहपुर आरधना अवस्थी,बनीकोडर संजय राय, हैदरगढ़ सुनील गौड़,हरख अर्चना, रामनगर रमेश चंद्रा, नगर क्षेत्र जैनेन्द्र कुमार,जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा,जिला समन्यवक एमआईएस पुनीत श्रीवास्तव ,जिला व्यायाम शिक्षक रितु पाठक व अनिल सिंह ,जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार,जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, जिला महामंत्री देवेंद्र सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह, अटेवा जिलाध्यक्ष अमित वर्मा, महिला शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष शहनाज परवीन,शिक्षिका लक्ष्मी सिंह, ऋचा शर्मा,ऋषि टण्डन,लता गुप्ता,संदीप वर्मा, आशीष सिंह बंकी,प्रदीप सिंह,संतोष शुक्ला,मनोज चौधरी,दिवाकर अवस्थी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
बॉक्स
प्रथम दिवस में 200 मीटर दौड़ जूनियर स्तर में हैदरगढ़ प्रथम
बालिका वर्ग लंबी कूद में बंकी की अंशिका प्रथम
बाराबंकी।
के ड़ी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में उच्च प्राथमिक स्तर की 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में ब्लॉक हैदरगढ़ यूपीएस पट्टी के मो आलमीन प्रथम,त्रिवेदीगंज यूपीएस दहिला के शिवा द्वितीय, सूरतगंज यूपीएस नंदऊपारा के अरुण यादव तृतीय, उच्च प्राथमिक स्तर 400 मीटर दौड़ में हैदरगढ़ कम्पोजिट स्कूल बीजापुर के प्रभात पाठकप्रथम,त्रिवेदीगंज यूपीएस तेजवापुर के विकास शर्मा द्वितीय,रामनगर यूपीएस बिन्दौरा पड़ाव के अनुज तृतीय स्थान,यूपीएस बालक वर्ग 600 मीटर दौड़ में पूरेडलई यूपीएस अजईमऊ के अजय कुमार प्रथम, त्रिवेदीगंज यूपीएस जौरास के अनुराग प्रथम ,बनीकोडर यूपीएस सूपमाऊ के अभय तृतीय स्थान पर रहे।200 मीटर दौड़ उच्च प्रथमिक स्तर की बालिका वर्ग में त्रिवेदीगंज के यूपीएस नरदही की संध्या प्रथम, फतेहपुर कम्पोजिट स्कूल सरैयां की शबी द्वितीय,निन्दूरा कम्पोजिट स्कूल बजगहनी की रोशनी तृतीय,400 मीटर दौड़ में ब्लॉक त्रिवेदीगंज की यूपीएस नरदही की संध्या प्रथम,रामनगर के यूपीएस थाल खुर्द की मोहनी द्वितीय,देवा कंपोजिट स्कूल छेरिया की मानसी तृतीय,600 मीटर दौड़ में त्रिवेदीगंज यूपीएस जौरास की अंशिका प्रथम,देवा कंपोजिट स्कूल छेरिया की शगुन तृतीय पर रही।लंबी कूद बालक वर्ग में त्रिवेदीगंज यूपीएस दहिला के शिवा वर्मा प्रथम,हरख के अभिजीत व सिरौली गौसपुर के शुभम यादव द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग लंबी कूद में बंकी की अंशिका प्रथम,त्रिवेदीगंज की शगुन,निन्दूरा की रोशनी तृतीय स्थान पर रही है। चक्रक्षेपण बालक वर्ग अंडर 14 में हरख के अभिषेक प्रथम, रामनगर के मानसिंह द्वितीय,सिदौर के विकास तृतीय स्थान हासिल किया।
बॉक्स
बीईओ बंकी चंद्रशेखर यादव व बीईओ देवा रामनारायण के निर्देशन में दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में ब्लॉक देवा बंकी के बच्चों ने शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन खेल से सम्बंधित रंगोली चित्र बनाई।जिसका आगंतुकों ने खूब सराहा।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल।