*ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम लखनऊ की तरफ़ से लोक बंधु श्री राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में मरीज को फल बांटे गए*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

*ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम लखनऊ की तरफ़ से लोक बंधु श्री राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में मरीज को फल बांटे गए* 

लखनऊ

 ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम लखनऊ की तरफ़ से मदरसा नदवा तुल उलेमा के छात्रों द्वारा लोक बंधु श्री राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ दौरा किया गया साथ ही वहाँ भर्ती मरीज़ों में संस्था की तरफ से फल भी बाँटे गये।

 इस दौरान अस्पताल के डायरेक्टर सुरेश चंद्र कौशल, मैनेजर धनंजय प्रताप सिंह और सी0 एम0 एस0 राजीव कुमार दीक्षित मौजूद रहे । इस दौरान संस्था के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मो0 शफीक चौधरी ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा कि यह फोरम सन 1974 से मानवता की सेवा में कार्यरत संस्था है इस को प्रख्यात इस्लामिक विद्वान मौलाना अली मियाँ ने शुरु किया था । संस्था को आज से 58 साल पहले संगम नगरी इलाहाबाद से शुरू किया गया था और हम सब जानते हैं कि संगम हमारे देश की एकता का प्रतीक भी है जैसे संगम में गंगा जमुना और सरस्वती आपस में मिल कर एक हो जाती हैं वैसे ही देश के सभी धर्मों के लोग आपस में अगर मिल कर रहें और देश की उन्नति के लिए, मानवता के लिए कार्य करें बिना किसी भेदभाव के तो निश्चित ही हम एक बेहतर समाज एक बेहतर देश बना सकते हैं जो सम्पूर्ण विश्व के लिए एक उदाहरण होगा  ये संस्था समाज में ऊंच नीच जात पात और धर्म का फर्क किए बिना सिर्फ मानवता की सेवा के लिए कार्यरत है। अंत में मो0 शफीक चौधरी ने सभी सम्मानित अतिथियों और सदस्यों के सहयोग के लिए उन का धन्यवाद किया।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।