ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे☆
*विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई संपन्न☆
बस्ती 21 नवम्बर 2024.
विकास कार्यो की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होने मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित करें, जिससे प्रदेश में जनपद की रैकिंग ए प्लस श्रेणी में आ सकें। उन्होने मण्डल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के समस्त योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को ही मिले।
उन्होने संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी को निर्देश दिया कि मण्डल के जनपदों के कृषि गोदामों पर खाद व बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करे कि प्राईवेट संस्थानों से ओवर रेटिंग की शिकायत ना हों। जलजीवन मिशन (हर घर जल) की समीक्षा में उन्होने कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यो में तेजी लायें।
बैठक में उन्होने पाया कि शादी अनुदान योजनान्तर्गत बस्ती में शादी हेतु कुल 1189 के सापेक्ष 807, संतकबीर नगर में 1262 के सापेक्ष 813 तथा सिद्धार्थनगर में 1383 के सापेक्ष 1216 अनुमोदित है। भवन निर्माण की समीक्षा में उन्होने पाया कि बस्ती में 4 के सापेक्ष 2, संतकबीर नगर में 81 के सापेक्ष 80 तथा सिद्धार्थ नगर में 15 के सापेक्ष 13 कार्य पूर्ण हो चुके है।
उन्होने सड़क निर्माण, दिव्यांग पेंशन, आधार फीड़िग, 15वॉ वित्त आयोग, पर्यटन विभाग, कृत्रिम गर्भाधान, मत्स्य उत्पादन, अण्डा उत्पादन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सेतु निर्माण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, फसल बीमा, पीएम कुसुम, पं0 दीनदयाल स्ट्रीट लाइट, एकीकृत बागवानी, खराब ट्रांसफार्मर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, बायोमेडिकल उपकरण, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, प्रोजेक्ट अलंकार, एंबुलेन्स 102 व 108, मोबाइल मेडिकल यूनिट, सिटी स्कैन, दुग्ध मूल्य भुगतान, फैमिली आईडी, निराश्रित महिला पेंशन आधार सीडिंग, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजना तथा पशुओ का टीकाकरण आदि योजना की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त संत कुमार ने किया। इसमें जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, संतकबीर नगर महेन्द्र सिंह तंवर, सिद्धार्थ नगर राजा गड़पति आर., सीडीओ जयेंद्र कुमार, जयकेश त्रिपाठी, प्रभारी सीडीओ राजेश कुमार, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, तीनों जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारीगण तथा मण्डल के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆