*पुआल जलाये नहीँ गोशालाओ को दे दें*

ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे*

9721071175

*पुआल जलाये नहीँ गोशालाओ को दे दें*

बस्ती 11 नवम्बर 2024.

 जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद के सभी किसान बन्धुओं से अपील किया है कि पराली,पुआल को अपने खेतो में न जलाकर अपने नजदीकी गो आश्रय स्थलों को दान में दें, जिसका उपयोग गो आश्रय स्थलो पर रखे गये गोवंशों के चारे एवं बिछावन के रूप में किया जा सकें। यह एक पुनीत कार्य है। 

  उन्होने बताया कि धान की फसल,पुआल को खेतों में जलाने से मृदा स्वास्थ्य प्रभावित होता है तथा धुएं के कारण वायु प्रदूषण होता है। धुएं के कारण आस-पास रहने वाले मनुष्यों का भी स्वास्थ्य प्रभावित होता है। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।