खाद केन्द्र पर किसानों को नहीं मिल रही खाद, किसानों ने जमकर किया हंगामा*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*

खाद केन्द्र पर किसानों को नहीं मिल रही खाद, किसानों ने जमकर किया हंगामा*

लखनऊ। लखनऊ जिले के बख़्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक सप्ताह पूर्व आई डीoएoपीo खाद का साधन सहकारी समिति लिमिटेड अटेसुआ पर वितरण शुरू हुआ। वहीं छोटे किसानों जोकि आलू व गेहूं की फसल बोने के लिए अटेसुआ खाद सेंटर पर शनिवार सुबह पहुंच गए। जहां खाद न मिलने पर किसानों द्वारा खाद केन्द्र पर जमकर हंगामा किया गया। वहीं वितरण शुरू होते ही कुछ बड़े किसान ज्यादा खाद लेने पर अड़ गये। जिसकें बाद इटौंजा थाना हल्का दरोगा रमेश यादव अन्य पुलिसकर्मी अटेसुआ खाद केन्द्र पर पहुंच गए और नियमानुसार लाइन लगाकर समिति के सचिव राम किशोर यादव द्वारा वितरण कार्य शुरू किया गया। लगभग 200 बोरी डीoएoपीo बटने के बाद फिंगर मशीन का सिग्नल चला गया। जिसके चलते सैकड़ो किसान खाद से वंचित रह गए। वहीं समिति के सचिव ने सभी किसानों के नाम सीरियल वाइज रजिस्टर में अंकित कर खाद से वंचित रह गये किसानों को सोमवार को खाद वितरित करने का आश्वासन दिया हैं। वहीं साधन सहकारी समिति लिमिटेड अटेसुआ क्षेत्र के अलावा अन्य कई गांवों के किसान मायूस होकर लौट आए।साधन सहकारी समिति लिमिटेड अटेसुआ के आस पास की समितियां शिवरी व मुस्पिपरी बंद हैं। जिससे ज्यादातर किसान साधन सहकारी समिति लिमिटेड अटेसुआ पर खाद लेने आते हैं। इस मौके पर एo डीo ओo कॉपरेटिव बीकेटी बाबू राम यादव, सचिव साधन सहकारी समिति लिमिटेड पहाड़पुर भी मौजूद रहें।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।