*ज्वेलरी की दुकान का शटर काटकर जेवरात व बर्तन चोरी करने वाले चार गिरफ्तार तीन फरार*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

*ज्वेलरी की दुकान का शटर काटकर जेवरात व बर्तन चोरी करने वाले चार गिरफ्तार तीन फरार*

 लखनऊ

  राजधानी लखनऊ के थाना इंदिरा नगर क्षेत्र के सुगमऊ बाजार में स्थित दुकान संख्या 7 प्रांजल हाइड्स के बेसमेंट में ज्वेलरी की दुकान का ताला व शटर तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान में रखे सोने चांदी के जवरात व चांदी के बर्तन को चोरी कर फरार हो गए थे। इस संबंध में दुकान के मालिक राम कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय प्रेम शंकर वर्मा निवासी चौक बन वाली गली लखनऊ ने थाना इंदिरा नगर में लिखित शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। 

    इस संबंध में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु एक संयुक्त टीम गठित की गई थी। गठित टीम ने घटना के स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सूचनाओं को खंगाला। वहीं मुखबिर को भी सक्रिय किया गया। अपराध शाखा, सर्विलांस/क्राइम टीम डीसीपी उत्तरी व थाना इंदिरा नगर पुलिस टीम की संयुक्त टीम को मुखबिर खास की सूचना पर चार अभियुक्तों के बारे में जानकारी हुई। इस पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम द्वारा चार अभियुक्तों जमाल उर्फ जमाली पुत्र मोहम्मद फिरोज निवासी ग्राम नासुनगुरी थाना मानिकपुर जिला न्यू मंगाई गांव असम हाल पता वीवीगंज थाना सहादतगंज लखनऊ 22 वर्षीय, मोहम्मद फूलचांद अली पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद यूसुफ अली निवासी ग्राम छोटा पारा जिला बरपेटा असम हाल पता गऊघाट थाना ठाकुरगंज लखनऊ 38 वर्षीय, रफीकुल इस्लाम पुत्र ऐनुलहक निवासी ग्राम उभय पुरी जिला न्यू बोगाईगांव असम हाल पता चोरघाटी बालागंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ 26 वर्षीय व मुफिस पुत्र अफासुद्दीन निवासी बोनतीपुर गांव नित्यानंद बाजार जिला बरपेटा असम हाल पता जंजीरी ब्लॉक थाना कोतवाली गोंडा 33 वर्षीय को पिकनिक स्पॉट के पास गुडंबा जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया गया। 

    अभियुक्तों के कब्जे से 6 कटोरी चांदी की, तीन गिलास सफेद धातु, 10 प्लेट सफेद धातु, आठ जोड़ी पायल सफेद धातु (वजन 1521.50 ग्राम), तीन चेन पीली धातु, एक चौका टूटा हुआ पीली धातु, एक चूड़ी पीली धातु, एक जोड़ी टॉप स्पीड धातु वजन 136.005 ग्राम, ₹30000 नगद, घटना में प्रयुक्त लोहा व दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। अभियुक्त जमाल उर्फ जमाली पुत्र मोहम्मद फिरोज पेशेवर अपराधी है और जमाली पर थाना विभूति खंड और थाना ठाकुरगंज में कई मुकदमे दर्ज हैं। इन चार अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद भी तीन अभियुक्त फरार हैं। तीन अभियुक्त मुन्ना हुसैन, मुन्ना इकरार व बाबुल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद से फरार हो गए। पुलिस द्वारा जानकारी के मुताबिक वांछित तीनों अभियुक्त असम भाग कर जा सकते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में जमाल उर्फ जमाली शातिर अपराधी के साथ कबाड़ का काम करता है। मोहम्मद फूल चांद अली और मुफिस भी कबड्डी का काम करते हैं और रफीकुल इस्लाम एक ड्राइवर है।

    गिरफ्तार करने वाली थाना इंदिरा नगर पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, एसआई संजय कुमार भारद्वाज, एसआई विजय प्रताप सिंह चौहान, एसआई संदीप कुमार सिंह, एसआई ऋषभ शुक्ला, एसआई तोहिद अहमद, एसआई उमेश चंद्र यादव, संजीव कुमार व लल्ला सिंह शामिल थे। सर्विलांस/क्राइम टीम डीसीपी उत्तरी से एसआई विश्वनाथ प्रताप सिंह (क्राइम टीम प्रभारी), नदीम, अवधेश गिरी, आजम, संतोष कुमार व अमित कुमार गौतम शामिल थे। वहीं अपराध शाखा पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा, एसआई आशुतोष कुमार पांडे, एसआई प्रकाश सिंह, एसआई शुभम पाराशर, हबीब खान, इंद्र प्रताप सिंह, मनोज शुक्ला, जीत सिंह, पवन कुमार, सूरज सिंह, नाहर सिंह व देशराज मुखिया शामिल थे।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।














































Popular posts
*सास-दामाद की Love Story में ट्विस्ट; 9 दिन बाद दोनों लौटे, आज ही के दिन तय थी बेटी की शादी_*
Image
थाना नगर का वार्षिक निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा किया गया*
Image
यदि आप मंदिर में आसन का दान करते हैं तो उस पर बैठकर पूजा करने वाले लोगों को मिलने वाला कुछ पुण्य आपको भी मिलेगा, इसलिए आप आसन दान कर सकते हैंlजानिए ज्योतिष गुरू पंडित अतुल शास्त्री जी से आज का राशिफल*
Image
ट्रक के नीचे दबी रही लाश, चार दिन बाद खुला राज !
Image
‼️यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा‼️
Image