ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*
*लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भारी वाहनों और ढाबों की हुई सघन चेकिंग*
*गुडंबा, जानकीपुरम, आलमबाग और ठाकुरगंज क्षेत्रों में स्थित मदिरा दुकानों का भी हुआ निरीक्षण*
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेशानुसार पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम हेतु लगातार चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, देर रात्रि कौशलेंद्र रावत आबकारी निरीक्षक सेक्टर -7 एवं अखिल गुप्ता आबकारी निरीक्षक सेक्टर -10 ने आबकारी टीम के साथ लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सघन चेकिंग की गई। इसके साथ ही अन्य लिंक मार्गो पर आबकारी टीम द्वारा संदिग्ध ट्रकों, टैंकरों और अन्य भारी वाहनों एवं आसपास के ढाबों की भी चेकिंग की गई।
वहीं आबकारी निरीक्षक सेक्टर- 6, सेक्टर -7 एवं सेक्टर -10 द्वारा आबकारी टीम के साथ जनपद लखनऊ के गुडंबा, जानकीपुरम, आलमबाग, ठाकुरगंज आदि क्षेत्रों में मदिरा के दुकानों की चेकिंग की गई। इस दौरान दुकानों को लायसेंसी शर्तों के अनुसार संचालित करने एवं निर्धारित मूल्य पर मदिरा की बिक्री करने का निर्देश दिए गए।
विवाह कार्यक्रमों के सीजन में आबकारी टीम द्वारा मदिरा दुकानों को ग्राहकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने और आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी ध्यान देने के लिए भी निर्देशित किया गया।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।