मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण*

 ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण*

लखनऊ *

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेन्द्र बहादुर सिंह ने शनिवार को नगरीय  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) एन.के.रोड, चिनहट तथा ग्रामीण सीएचसी गोसाईंगंज का औचक निरीक्षण किया । मुख्य चिकित्सा  अधिकारी द्वारा सीएचसी पर औचक निरीक्षण के दौरान साफ़ सफाई का अभाव पाया गया । इस पर उन्होंने सम्बन्धित स्वास्थ्य  इकाई के  चिकित्सा अधीक्षकों को साफ सफाई को दुरुस्त रखने का आदेश दिया । उन्होने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर साफ़ सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करें । लोगों को साफ सफाई की जानकारी तभी दे पाएंगे जब स्वास्थ्य केंद्र साफ होगा । ओपीडी में मरीजों और तीमारदारों से बात की । इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी ली । उन्होने लक्षित सभी बच्चों का नियमित टीकाकरण करने के लिए कहा । कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए ।   सर्दी ने दस्तक दे दी है ऐसे में नवजात की माओं को बच्चों को ठंड से कैसे बचाएं इसके बारे में भी माओं और परिवार के सदस्यों को अवगत कराएं । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के दौरान दूसरी और तीसरी तिमाही की सभी गर्भवती की प्रसव पूर्व जाँच करना सुनिश्चित करें । इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं और लाभार्थियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का यदि भुगतान नहीं किया गया है तो उसका भुगतान तत्काल करें। पेंडिंग न करें । इसके साथ ही उन्होंने अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति का हाल जाना । इस दौरान आशुलिपिक आशीष कुमार वर्मा उनके साथ मौजूद रहे।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।