उच्च न्यायलय के न्यायधीश राजीव सिंह द्वारा कान्हा गौशाला का किया गया निरीक्षण☆

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ

उच्च न्यायलय के न्यायधीश  राजीव सिंह द्वारा कान्हा गौशाला का किया गया निरीक्षण

लखनऊ

न्यायाधीश उच्च न्यायलय राजीव सिंह द्वारा नगर निगम द्वारा संचालित नादरगंज अमौसी स्थिति कान्हा उपवन गौशाला का  निरीक्षण किया गया तथा गौशाला में  बाड़ों में जाकर गायों को गुड़ भी खिलाया गया साथ ही साथ आम तथा तुलसी के पौधे का रोपण भी किया गया । न्यायाधीश द्वारा सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन किया गया तथा देसी निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए नगर निगम लखनऊ द्वारा किये जा रहें प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंशा की । न्यायाधीश द्वारा सभी बाड़ों का निरीक्षण किया गया जहां पर भूसा तथा चोकर  सभी नांदोंमें मिला,बाड़ों में स्वच्छ शीतल जल की उपलब्धता मिली तथा सम्पूर्ण परिसर की सफाई व्यवस्था उच्च कोटि की मिली,सभी गोवंशो का स्वास्थ्य उत्तम मिला।न्यायाधीश द्वारा गौशाला को आत्मनिर्भर बनाये जाने पर बल दिया गया तथा गौशाला से दूध तथा गोबर की बिक्री की जानकारी ली गयी।न्यायाधीश  द्वारा गौशाला की व्यवस्थाओ कों और बेहतर बनाने हेतु अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविन्द राव से चर्चा की गयी । महोदय द्वारा भ्रमण के पश्चात साफ सफाई और रखाव पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए निष्ठा और लगन से कार्य करने हेतु प्रभारी कान्हा उपवन परमेश्वर प्रजापति को 1100 / - रुपये नगद देकर सम्मानित भी किया और सेवा पुस्तिका में अंकन हेतु निर्देश भी दिए गए । न्यायधीश द्वारा गौशाला में 2000 रूपए का गोदान भी पशु कल्याण कोष में किया गया । उनके द्वारा निर्देश दिए गए की स्कूल के बच्चों कों गौशाला भ्रमण पर लाया जाय जिससे बच्चों का जुड़ाव भी गाय से हो सके । न्यायाधीश के निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त डॉ अरविन्द राव, पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा, प्रभारी परमेश्वर प्रजापति तथा अन्य लोग उपस्थित रहें।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।