ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*
जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों ने किया निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण*
लखनऊ*
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को नर्सिंग होम के नोडल अधिकारी डॉ. ए.पी.सिंह तथा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. डी. मिश्रा ने द यूनिक हॉस्पिटल, बालागंज अस्पताल, स्टार हॉस्पिटल, मेडलाइफ हॉस्पिटल तथा ऑक्सीजन हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया ।नोडल अधिकारी ने जानकारी दी कि बालागंज अस्पताल को छोड़कर किसी भी अस्पताल में कोई भी पूर्णकालिक चिकित्सक नहीं मिला । किसी भी हॉस्पिटल में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी।
द यूनिक हॉस्पिटल में डेंगू मरीज का इलाज मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा था । बालागंज अस्पताल में मरीजों के अभिलेख अपूर्ण थे तथा फार्मेसी पर कोई भी पंजीकृत फार्मासिस्ट मौजूद नहीं था । स्टार हॉस्पिटल में जीएनएम की प्रशिक्षु कार्यरत थी । मेडलाइफ हॉस्पिटल में एचआईवी रोगी के जैव अपशिष्ट का निस्तारण मानक विहीन था।
वहीं ऑक्सीजन हॉस्पिटल में रैंप अत्यंत फिसलनयुक्त था जिसमें सुधार की आवश्यकता है ।उपरोक्त कमियों को देखते हुए सभी अस्पतालों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं । उनके उत्तर प्राप्त होने के बाद उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।