गौशालाओं में चारा का अभाव, विधायक ने प्रधानों के साथ मंत्री से की मुलाकात*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*

गौशालाओं में चारा का अभाव, विधायक ने प्रधानों के साथ मंत्री से की मुलाकात*

पशु धन मंत्री ने प्रधानों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण करने का दिया आश्वासन

लखनऊ**

लखनऊ जिले की बख्शी का तालाब ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में गौशाला पशु स्थल बना हुआ है। लेकिन गौशालाओं में बंद पशुओं के लिए चारे का अभाव है पशुओं को भरपेट चारा नहीं मिल पा रहा हैं, इसी समस्याओं को लेकर बीकेटी ब्लाक के कई ग्राम प्रधानों ने विधायक योगेश शुक्ला से उनके आवास पर मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई। क्षेत्रीय विधायक श्री शुक्ला ने क्षेत्रीय प्रधानों की समस्याओं को सुनकर तुरंत पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह से मुलाकात कर गौशाला में हो रहे चारे की समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया। मंत्री ने प्रधानों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया हैं। इस दौरान बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला के साथ प्रधान इंदारा अमित गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि उसरना सुनीत सिंह, प्रधान सोनवा अशोक गिरी, प्रधान प्रतिनिधि ढ़िलवासी अनुज सिंह, प्रधान परसाहिया शिवम मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहें।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।