*कलाम द ग्रेट न्यूज संवाददाता कृष्णकांत*
दूकान में घुसकर मारा पीटा, छीन लिया रूपया, एसपी से न्याय की गुहार*
बस्ती*
सोनहा थाना क्षेत्र के मझारी पश्चिम निवासी सालिकराम पुत्र विशम्भर ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में सालिकराम ने कहा है कि मझारी चौराहे पर प्राइमरी स्कूल के पास उसकी किराना की दूकान है। गत 11 नवम्बर की शाम को गांव के ही शिवराम यादव पुत्र पंचम ने पानी मांगा, उसने पानी देने के बाद जब पैसा मांगा तो वे गालियां देने लगे। फोन कर अन्य लोगों को बुला लिया और दूकान में घुसकर 15 हजार नकदी निकाल लिया और दूकान में रखा सामान फंेकने लगे। मना करने पर शिवराम ने डण्डे से उसे मारा। उसकी पत्नी लक्ष्मी को भी मनोज ने लाठी से पीटा जिससे उसके हाथ की हड्डी फट गई। गांव के लोगोें ने बीच बचाव किया। घटना की सूचना सोनहा थाने पर दी गई। पुलिस से उसे न्याय नही मिल पाया। सालिकराम ने मामले में दोषियोें के विरूद्ध कार्रवाई और अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।