महोना में गन्ना लदा ट्रक ने छात्र की ली जान, सिर पर चढ़ा ट्रक का पहिया,मौत परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल, नागरिकों ने महोना सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

 ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

महोना में गन्ना लदा ट्रक ने छात्र की ली जान, सिर पर चढ़ा ट्रक का पहिया,मौत परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल, नागरिकों ने महोना सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

इटौंजा अन्य कई थानों की पुलिस ने आक्रोशित नागरिकों को कराया शांत, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

घटनास्थल पर पहुंचे बीकेटी विधायक, परिजनों को हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन

लखनऊ। 

लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन क्षेत्र के इटौंजा थाना अंतर्गत महोना चौंकी क्षेत्र के महोना चौराहे पर मंगलवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई। बता दें कि इटौंजा की तरफ से आ रहे गन्ना लदा ट्रक का पहिया छात्र के सिर पर चढ़नें से छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। छात्र दोपहर में साइकिल से घर जा रहा था‌ और ट्रक की चपेट में आ जाने से छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों और महोना नागरिको द्वारा महोना कुर्सी रोड जाम कर दिया गया। मौके पर इटौंजा, बीकेटी, महिगवां सहित कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रहीं। मंगलवार दोपहर करीब 1:40 बजे अंश वर्मा पुत्र मोहित वर्मा निवासी नगर पंचायत महोना वार्ड नंबर 10 कसाई टोला उम्र करीब 10 वर्ष साइकिल लेकर महोना कुर्सी रोड चौराहे पर सामान लेकर घर जा रहा था, तभी इटौंजा की तरफ से आ रहे ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आ जाने से छात्र अंश वर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही अंश वर्मा के परिजन व महोना के नागरिकों द्वारा महोना सड़क जाम कर तीन घंटे प्रदर्शन किया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला व बीकेटी एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर परिजनों को बड़ी महान मनोबल के बाद शांत करवाया। वहीं गन्ने से लदा ट्रक ओवरलोड था और स्पीड में जा रहा था छात्र अंश की साइकिल में ट्रक टकराने से ट्रक का अगला पहिया साइकिल पर चढ़ गया और ड्राइवर की लापरवाहीं से ट्रक ना रोकने के कारण छात्र अंश वर्मा के सिर पर ट्रक का पिछला पहिया चढ़ गया। जिसमें छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला के कहने पर परिजन शांत हुए। परिजनों द्वारा की गई। इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कंडण्य यादव ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, आगे की विधिक कार्यवाहीं की जा रही है।

*दोपहर 2 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक महोना कुर्सी सड़क रहा जाम*

इटौंजा थाना महोना चौकी क्षेत्र के महोना चौराहे पर ट्रक से छात्र की मौत के मामले में मंगलवार दोपहर 2 बजे से लेकर शाम करीब 4 बजे तक परिजनों ने महोना सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस ने ट्रक व भारी वाहनों को डायवर्सन कर बीकेटी की तरफ भेजा जा रहा था। लगभग 3 घंटे ट्रक व भारी वाहन महोना कुर्सी रोड पर चलने से बंद कर दिए गए थे, हर चौराहे पर सिपाहियों द्वारा बीकेटी जाने के लिए ट्रक ड्राइवर को कहा गया।

(बाक्स)

*बीकेटी विधायक के आश्वासन पर परिजन हुए शांत, विधायक ने हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन*

बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के इटौंजा थाना क्षेत्र महोना चौंकी क्षेत्र अंतर्गत महोना चौराहे पर गन्ने से लदा ट्रक से नगर पंचायत महोना वार्ड नंबर 10 कसाई टोला निवासी अंश वर्मा पुत्र पुत्र मोहित वर्मा उम्र 10 वर्ष की ट्रक की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। जहां परिजनों द्वारा महोना कुर्सी सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही बीकेटी भाजपा विधायक योगेश शुक्ला मौके पर पहुंचे और परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। विधायक योगेश शुक्ला के साथ बीकेटी एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी ने हर सरकारी सहायता अन्य मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं विधायक योगेश शुक्ला परिजनों के साथ इटौंजा थाने पहुंचे। जहां परिजनों द्वारा लिखी शिकायत देकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज़ करने की मांग की। बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने बताया कि हम परिजनों के दुःख में उनके साथ हैं हम परिजनों की हर संभव मदद करेंगे। विधायक ने कहा कि मोहित वर्मा के पुत्र अंश वर्मा के निधन पर बहुत दुखी हूं, सरकार से हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करूंगा।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।