ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, पीछे आ रहे बाइक सवार भिड़े, एक युवक घायल☆

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, पीछे आ रहे बाइक सवार भिड़े, एक युवक घायल

हाईवे रोड पर ईंटें फैलने से लगा जाम, पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली सड़क से हटवाया, आवागमन हुआ चालू

लखनऊ। लखनऊ जिले के सीतापुर हाईवे पर एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और पीछे आ रही बाइक भी इसकी चपेट में आ गई। जिससे बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ईंट लेकर जा रहा था। ट्रैक्टर ट्राली स्पीड में होने के कारण पलट जाने से पूरी सड़क पर ईट फैल गई, जिसके चलते घंटों जाम की स्थित बनी रही। आपकों बता दें कि बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षमता से अधिक ईंट लादकर ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। अचानक हुई इस घटना में पीछे आ रही मोटरसाइकिल ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराईं, इससे मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं राहगीरों ने इसकी सूचना बीकेटी पुलिस को दी। मौके पर लोगों ने निजी वाहन से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल ओंकार सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बरगदी बीकेटी को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर किया। वहीं अन्य दो युवकों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।