*पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस समारोह*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*

*पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस समारोह* 

लखनऊ*

लखनऊ के गोमतीनगर में श्री केंद्रीय विद्यालय में बाल दिवस का समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया है । जिसमें  प्राचार्य  संजीव अग्रवाल जी के दिशा निर्देशन में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर प्रथम पाली के प्राथमिक संभाग मे सर्वप्रथम  उपप्राचार्या  संगीता सक्सेना  ने जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं सामुदायिक भोजन का आयोजन का आयोजन भी किया गया । बच्चों ने देश के प्रसिद्ध चरित्रों का अभिनय कर मंत्र-मुग्ध कर दिया । जहां बच्चों ने भारत देश के विभिन्न राज्यों की प्रसिद्ध डिशों को बनाकर उनका प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में बच्चों को खूब मस्ती की और अंत में प्राचार्य महोदय ने बच्चों को भविष्य का भारत कहकर संबोधित किया एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमती संगीता सक्सेना, प्रधानाध्यापक अरुणेश वैश्य,   विभा चौधरी एवं गीतांजलि खरे एवं अन्य समस्त वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।