*हाईवे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट*

ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे

*97210 711 75*

 *हाईवे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट*

बस्ती 28 नवंबर 24.

 जिले की पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 28 पर भीषण एक्सीडेंट में दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

 घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सबदेईया कला में दोपहर बाद गोरखपुर से आ रही एक ट्रक का  आगे चल रही टवेरा से एक्सीडेंट हुआ उसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर लखनऊ गोरखपुर लेन पर चला गया जहां पर उसका लखनऊ की तरफ से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गया । इस समय उसे बीच में एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आ जाने के कारण उसका भी एक्सीडेंट हो गया । मतलब कुल मिलाकर दो ट्रक एक टवेरा एक स्विफ्ट कार सहित चार गाड़ियों का भीषण एक्सीडेंट हुआ  । दो व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गई।

 सूचना पर पहुंची पुलिस तथा वहां पर  अन्य राहगीरों तथा ग्रामीणों द्वारा घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया । जहां पर दो गंभीर रूप से घायलों को  प्राथमिक चिकित्सा के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

 उन्होंने कहा कि गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाला ट्रक जो रायबरेली का था उसका चालक धर्मेंद्र कुमार वह भी रायबरेली का रहने वाला है उसका इलाज चल रहा है।

 मृतकों की पहचान शिवबरन निवासी रायबरेली जो पहले एक्सीडेंट हुआ ट्रक उसका खलासी था तथा दूसरे मृतक की पहचान दूसरे ट्रक के मालिक के लड़के काबिल  के रूप में हुई है । पुलिस ने दोनों लाशों का पंचायत नमक करके उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित कर दिया।

 वहीं घटना के बारे में क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बारे में कुछ लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि ट्रक के ड्राइवर को संभवत नींद आ गई जिसके कारण उसका ट्रक अनियंत्रित होकर चलने लगा और भीषण दुर्घटना घटित हुआ।

 यहां ट्रक में, टवेरा में,स्विफ्ट डिजायर  में तथा दूसरे ट्रक में बैठे अन्य लोगों हादसे में चोट लगी ।  जिनका उपचार  जिला चिकित्सालय बस्ती में चल रहा है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।