नशे मे धुत टैक्टर चालक ने अनियंत्रित हो युवक को मारी टक्कर, दोनो पैर फैक्चर, चालक फरार☆

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ

नशे मे धुत टैक्टर चालक ने अनियंत्रित हो युवक को मारी टक्कर, दोनो पैर फैक्चर,  चालक फरार

लखनऊ

आलमबाग, आशियाना थाना इलाके मे गुरूवार को नशे मे धुत्त टैक्टर चालक ने अनियंत्रित पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दिया और गाडी छोड चालक मौके से फरार हो गया। वही कन्ट्रोल नम्बर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने   ट्रैक्टर  की टक्कर से चोटिल युवक को एम्बुलेन्स की मदद से नजदीक लोकबन्धु अस्पताल भेजवाया ‌। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद युवक के दोनो पैर फैक्चर की बात कही है। पुलिस ने पीडित के भाई की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है । आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि मूल रूप से ग्राम बेलहन, पोस्ट नानपारा, थाना मोतपुर बहराइच निवासी अतुल सिंह पुत्र सुमत कुमार सिंह के अनुसार बीते 21 नवम्बर गुरूवार को उसका भाई धर्मेंद्र कुमार सिंह ला कालेज के पीछे गुरुद्वारा रोड सड़क पर पैदल चलते  चार साढे चार बजे के मध्य बीच एक तेज रफ्तार टैक्टर चालक ने उसके पैदल जा रहे भाई की दिशा में टैक्टर को मोड टक्कर मार टैक्टर छोड चालक फरार हो गया। कन्ट्रोल नम्बर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेन्स की मदद से चोटिल को नजदीकी  लोकबंधु अस्पताल भेजवाया जहां डाक्टरों ने जांच के बाद दोनो पैर फैक्चर की बात कही है। जहां उसका अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है।  वही पीडित के भाई का आरोप था कि टैक्टर चालक नशे मे था और उसने अनियंत्रित हो उसके भाई की तरफ टैक्टर टैक्टर मोड टक्कर मार गाडी छोड फरार हो गया। जिसके चलते उसने आरोपित टैक्टर चालक के खिलाफ़ स्थानीय थाने मे लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।