*ई०ओ० नगर पंचायत शिव प्रताप सिंह की उदासीनता से बंद पड़ा महिला पिंक टॉयलेट*

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*

*ई०ओ० नगर पंचायत शिव प्रताप सिंह की उदासीनता से बंद पड़ा महिला पिंक टॉयलेट* 

- पिंक टॉयलेट पर सफाई नायक एवं केयर टेकर की हो चुकी है तैनाती 

- पिंक टॉयलेट पर टॉयलेट खुलने बन्द होने की समय सारणी है अंकित

कप्तानगंज बस्ती - नगर पंचायत कप्तानगंज के अंतर्गत NH 28 से 100 मीटर दक्षिण पुलिस चौकी कप्तानगंज के बगल महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट लगभग एम वर्ष पूर्व से ही बना है  । महिला पिक टॉयलेट पर सफाई नायक एवं केयर टेकर का विवरण भी अंकित  है और उस पर सुबह 4 बजे से खुलने तथा रात 11 बजे बंद करने का भी विवरण लिखा गया है । पिंक टॉयलेट पर टोल फ्री नंबर - 1533 का भी उल्लेख है । पिंक टॉयलेट बंद होने की वजह से बाजार में आने वाली महिलाएं  किन दुश्वारियों से गुजर रही हैं उसकी चिन्ता ई०ओ० नगर पंचायत को जरा सी भी नहीं है । ई० ओ० शिव प्रताप सिंह महिला पिंक टॉयलेट को संचालित करवाने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं ।   टॉयलेट पर खुलने व बंद करने की समय सारणी मात्र दिखाने व भोली भाली जनता को गुमराह करने के लिए लिखा है । महिला पिंक टॉयलेट पर हमेशा ताला लटका रहता है जो कि उसकी पहचान बन चुकी है । सूत्रों की माने तो कागज में महिला पिक टॉयलेट का संचालन हो रहा है , वास्तव में महिला पिंक टॉयलेट का ताला चाहे खुले न खुले । इस संबंध में कप्तानगंज नगर पंचायत के ई०ओ० शिव प्रताप सिंह ने बताया कि पानी के वायरिंग में कुछ गड़बड़ी होने के कारण महिला पिक टॉयलेट का संचालन नहीं हो पाया है अगले सप्ताह में महिलाओं हेतु स्थापित पिंक टॉयलेट का संचालन हो शुरू जाएगा।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।