नगर निगम द्वारा अवैध कब्जे को हटवाया गया☆

 ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

नगर निगम द्वारा अवैध कब्जे को हटवाया गया☆

लखनऊ☆

इन्द्रजीत सिंह, नगर आयुक्त व  पंकज श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त महोदय के आदेशानुसार  संजय यादव प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति द्वारा प्रदान किये गये निर्देशानुसार तहसीलदार  अरविन्द कुमार पाण्डेयवसंजयकुमारसिंहकेनिर्देशकेक्रममेंग्राम-अहमामऊ,तहसील-सरोजनी नगर व जिला-लखनऊ की खसरा संख्या-451 क्षेत्रफल 0.322 हे० तालाब दर्ज भूमि परे प्लाटिंग कर किये गये अवैध कब्जों को तहसील सरोजनी नगर के क्षेत्रीय लेखपाल आलोक कुमार व नगर निगम लेखपाल सुभाष कौशल,  राकेश कुमार व अभियंत्रण विभाग की टीम के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से 0.130 हे0 (14,000 वर्गफुट) भूमि से दिनांक 29.11.2024 को कब्जा हटवा दिया गया।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।