नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त के आदेशानुसार अवैध अतिक्रमण को शांतिपूर्वक रूप से ध्वस्त कराया गया☆

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ

नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त के आदेशानुसार अवैध अतिक्रमण को शांतिपूर्वक रूप से ध्वस्त कराया गया

लखनऊ

इन्द्रजीत सिंह नगर आयुक्त व पंकज श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त  के आदेशानुसार संजय यादव प्रभारी अधिकारी(सम्पत्ति) वतहसीलदार  अरविंद कुमार पांडे के निर्देश के क्रम में ग्राम-जेहटा तहसील-सदर व जनपद-लखनऊ की खसरा संख्या-1448/0.145 हे0 मैदान हेतु सुरक्षित भूमि अभिलेखों में दर्ज है। जिस पर अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा अतिक्रमण करते हुए अस्थाई निर्माण कर लिया गया था। उक्त अवैध अतिक्रमण को नगर निगम नायब तहसीलदार  रत्नेश कुमार तथा तहसील लेखपाल बृजेश व अरूणेन्द्र के साथ-साथ नगर निगम लेखपाल  सैफुल हक,  अरूण गौतम, अनुपम कुमार व अजीत तिवारी के द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में 15608 वर्ग फुट भूमि से अतिक्रमण को शान्तिपूर्वक रूप से धवस्त करा दिया गया।अतिक्रमण मुक्त करायी गयी भूमि आबादी से लगी हुई है जिसकी बाजारू कीमत लगभग रू-31,21,600.00 है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।