*वाहन चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*

*वाहन चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार* 

  *चोरी की 4 चार पहिया वाहन व चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद*

  लखनऊ

  पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस क्राइम टीम व थाना गोमती नगर पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने थाना गोमती नगर, थाना विभूति खंड व थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर में दर्ज कई मुकदमों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर चार पहिया वाहन चोरी करने वाली अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दा फाश किया है।

  राजधानी लखनऊ में पिछले माह थाना गोमतीनगर क्षेत्र में शिकायतकर्ता धर्मवीर सिंह द्वारा अर्टिगा सफेद रंग की गाड़ी HR 26 ET 6368 की चोरी की सूचना थाना गोमती नगर में दी थी। उसी दिन एक और शिकायतकर्ता आशा सिंह द्वारा उनकी अर्टिगा गाड़ी UP 32 KZ 6356 से नंबर प्लेट चोरी करने के संबंध में भी थाना गोमती नगर में लिखित शिकायत दी गई थी। इसके उपरांत लगातार चोरी की घटना होने के कारण उच्च अधिकारियों द्वारा एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस/क्राइम टीम व थाना गोमती नगर की पुलिस टीम शामिल की गई।

  संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया व मुखबिर को सक्रिय किया गया। इसी बीच मुखबिर खास की सूचना पर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संयुक्त टीम ने पांच अभियुक्तों आदित्य सिंह पुत्र स्वर्गीय जगमोहन सिंह निवासी ए 93 डीएलएफ कॉलोनी थाना डीएलएफ अंकुर विहार जनपद गाजियाबाद हाल पता 172 बी ब्लॉक पनकी एमआइजी रोड पनकी कानपुर नगर 30 वर्षीय, राजू यादव पुत्र राम प्रसाद यादव निवासी ग्राम पंडितपुर थाना जनतापुर जिला सारण छपरा बिहार 30 वर्षीय, अमित कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय लाल बाबू सिंह निवासी ग्राम मरवा पोस्ट राजा पट्टी कोठी थाना बैकुंठपुर गोपालगंज बिहार 24 वर्षीय, विप्लव दिवाकर पुत्र स्वर्गीय सिपाही लाल दिवाकर निवासी 785 एमआइजी कॉलोनी थाना पनकी कानपुर नगर 26 वर्षीय व विपिन केसरवानी पुत्र रामबाबू केसरवानी निवासी हरिसेनगंज पोस्ट रतनसेन थाना मऊअइम प्रयागराज 28 वर्षीय को गोमती नगर क्षेत्र के सहारा पुल के निकट विपुल खंड नर्सरी के पास से गिरफ्तार किया गया। 

  अभियुक्तों के कब्जे से 4 चोरी की चार पहिया वाहन अर्टिगा HR 26 ET 6368, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा UP 14 FZ 4210 (जो की घटना में प्रयुक्त होती थी), हुंडई क्रेटा गाड़ी नंबर UP 32 JX 2200 व वेन्यू गाड़ी नंबर UP 32 LT 9758 के साथ तीन जोड़ी नंबर प्लेट UP 32 KZ 6356, UP 53 EH 9008, UP 70 GA 9991 को बरामद किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चार बाग व एक थैली जिसमें गाड़ी चोरी करने के उपकरण भी बरामद किए गए। चार बैगों में एक बैग जिसके अंदर तीन पट्टी बैटरी सेल 14 पीस, एक CONSDOR इलेक्ट्रॉनिक पैड मय कनेक्टिंग केबल, चार्जर व एक प्रोग्राम रिमोट मशीन था। दूसरे काले रंग के बैग में एक मैग्नेट, एक लाल रंग का स्क्रू ड्राइवर टूलबॉक्स किट 41 पीस, जैन साड़ी हाउस का थैला जिसके अंदर चार पीले रंग की इस्तेमाल डबल टैप, तीन नए डोर लॉक, दो चिमटी वायर सहित, चार ब्लेड कटर  साथ में ब्लेड कट व एक बैटरी जम्मपर केवल था। तीसरे ग्रह रंग का बैग में तीन स्क्रू ड्राइवर, एक प्लास, दो टोपी, 4 रिंच, दो वायर कटर, एक हथौड़ी, 4 स्टेरिंग लॉक सॉकेट सफेद रंग, एक शीशा/सीट बेल्ट कटर, एक छोटी छेनी, दो छोटी सम्मी, एक नील छोटे थैली में चाइनीज स्क्रू, नंबर प्लेट लगाने वाले रिपीट, एक काले किट बैग में छोटा स्क्रू सेट, एक काला टेप, तीन स्टेरिंग लॉक, दो नए स्टेरिंग लॉक, एक नंबर प्लेट रिपीट पंचिंग मशीन, एक चक्का रिंच, एक काले रंग का बैग जिसमें 47 कर चाबियां (35 रिमोट चाबियां ऑटोमेटिक, 7 चाबी खोखा के साथ सेंसर, 5 मैन्युअल चाबी) व 25 चाबी चिप और चौथे बाग में चार HSRP नम्बर नंबर प्लेट संख्या UP 70 GA 9991 तथा UP 32 KZ 6356 नंबर प्लेट था। बरामद 4 चार पहिया वाहनों में अर्टिगा HR 26 ET 6368 थाना गोमतीनगर क्षेत्र से, ह्युंडई क्रेटा UP 32 JX 2200 थाना विभूति खण्ड क्षेत्र से व वेन्यू गाड़ी UP 32 LT 9758 थाना शाहपुर गोरखपुर से चोरी की गई थी।

  गिरफ्तार पांचो अभियुक्त के पास पहले से ही चोरी करने का महारथ हासिल था। चोरी के डिग्री होल्डर थे, इसीलिए पेशेवर चोर थे। अभियुक्त आदित्य पर थाना महाराजगंज, थाना विभूति खंड, थाना कैंट प्रयागराज, थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज, थाना आशियाना लखनऊ, थाना कमला नगर आगरा, थाना गोमती नगर व थाना शाहपुर गोरखपुर में यूपी गैंगस्टर के साथ-साथ चोरी, मारपीट, छीना झपटी, लूट आदि से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त राजू पर थाना गोमती नगर, थाना विभूति खण्ड व थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर में चोरी, मारपीट, छीना झपटी व 5000 रुपए से कम की चोरी करने और उसे वापस करने के संबंध में कई मुकदमें दर्ज हैं। वैसे ही अभियुक्त अमित कुमार, अभियुक्त विलाप दिवाकर, अभियुक्त राजू व अभियुक्त विपिन केसरवानी के संबंध में भी पुलिस द्वारा यही बताया गया कि चारों अभियुक्तों पर थाना गोमती नगर, थाना विभूति खंड, थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर में चोरी , लूट, छीना झपटी, चोरी करने और सामान वापस करने आदि से संबंधित कई मुकदमें दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा  रही है। 

  गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त दुबई से ऑनलाइन गाड़ी की री प्रोग्रामिंग मशीन जैमर इलेक्ट्रॉनिक चाबी व अन्य उपकरण खरीद कर संगठित होकर देश के विभिन्न राज्यों में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों की नंबर प्लेट चुराकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ऑनलाइन मंगाई हुई मशीन द्वारा फ्री प्रोग्रामिंग कर नई चाबी बनाकर गाड़ी को अनलॉक करके वहां से चुरा लेते थे। इसके बाद दूसरे प्रदेशों में चोरी की गई गाड़ियों से नंबर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर असली नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी को ओने पौने दम पर दिल्ली व बिहार राज्यों के साथ-साथ नेपाल देश में बेचकर वापस पैसा लेकर लौट आते थे। इसके बाद चोरी की गई गाड़ियों को बेचने से प्राप्त पैसों से फिर से चोरी करने वाला सामान मंगाकर चोरी की घटना को पुनः अंजाम देते थे। इसी कारण कई राज्यों में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न मुकदमे इन पांचो अभियुक्तों के नाम दर्ज हो गए। चूंकि पांचो अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं इसीलिए पुलिस की गिरफ्त से दूर निकल जाते थे।

  गिरफ्तार करने वाली पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस/क्राइम टीम से एसआई सतीश, मनोज सिंह, परशुराम, विमल पाल, अजय कुमार, राहुल पांडे, विशाल कुमार, सचिन कुमार व हितेश सिंह शामिल थे। वहीं गिरफ्तार करने वाली थाना गोमतीनगर पुलिस टीम से थाना प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी, एसआई मारूफ आलम, एसआई मनीष कुमार मिश्रा, एसआई ज्ञान प्रकाश सिंह, एसआई अनुज सिंह, एसआई कमलेश कुमार यादव, एसआई शिवम गुप्ता, शुभम कुमार, अंकुर चौधरी, अजय यादव, आकाश यादव, सतीश खरवार, मोनू पल व दीपक शामिल थे।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।