*रेकी कर बंद मकानों में चोरी करने वाले हुए गिरफ्तार*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*

*रेकी कर बंद मकानों में चोरी करने वाले हुए गिरफ्तार*

लखनऊ*

 *जेवरातों और इंडोनेशियन करेंसी के साथ, तीन भगवान की सफेद मूर्ति मटमैली धातु की बरामद* 

राजधानी लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त उत्तरी, अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी व सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर के निर्देशन व पर्यवेक्षण में उत्तरी जोन के थानों की पुलिस को दबीश व मुखबिर खास की सूचना पर सफलताएं मिल रही हैं। इसी बीच थाना गाज़ीपुर पुलिस को भी मुखबिर खास की सूचना पर सफलता प्राप्त हुई।

    मुखबिर खास की सूचना पर थाना गाज़ीपुर पुलिस ने एक टेंपो नंबर UP 32 RN 3446 में तीन व्यक्तियों के कब्जे से जेवरों, इंडोनेशियन करेंसी और तीन भगवान के सफेद मूर्तियां मटमैले धातु की बरामद की। थाना गाजीपुर क्षेत्र के कल्याण अपार्टमेंट के पास बंधा वाली रोड पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर एक टेंपो को रोक कर, उसमें बैठे तीन व्यक्ति अभिषेक पुत्र बचान सिंह निवासी मामपुर बाना थाना बीकेटी निकट एस आर कॉलेज 28 वर्षीय, राहुल गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी ग्राम जरहरा बाराबंकी 28 वर्षीय व विमलेश कुमार लोधी पुत्र गंगा प्रसाद निवासी सैरौती थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव 33 वर्षीय के कब्जे से तीन जोड़ी पायल सफेद धातु, दो जोड़ी पायल सफेद धातु, एक जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी कमर बंद, एक चैन, एक चैन पीली धातु, दो जोड़ी बिछुआ सफेद धातु, 1 बड़ा तथा 8 छोटे सफेद धातु के सिक्के, बुद्ध प्रतिमा के लॉकेट पीली धातु, तीन मंगलसूत्र, 9 इंडोनेशियाई नोट व दो पुराने 500 के भारतीय नोट, एक जोड़ी झुमका, एक अंगूठी, तीन अंगूठी, एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी कान की बाली, एक नथ, एक लॉकेट, तीन माला आर्टिफिशियल लॉकेट, दो जोड़ी कंगन, दो जोड़ी चूड़ी पीली धातु, एक गिलास ताम्र रंग, एक लोटा पीली धातु, एक लोटा पूजा वाला ताम्र रंग, एक कटोरी पीली धातु, एक लक्ष्मी जी की मूर्ति पीली धातु, एक दीपक पीली धातु, दो दीपक सफेद धातु, एक प्लेट सफेद धातु, दो प्लेट पीली धातु, एक प्लेट ताम्र रंग, एक छोटी कटोरी व एक छोटा ग्लास सफेद धातु, एक एटीएम पंजाब नेशनल बैंक का, नेपाली नोट व सिक्के, तीन तमंचा देसी (दो 315 बर व एक 12 बोर का), तीन मूर्तियां सफेद मटमैली धातु की (श्रीकृष्ण की मूर्ति, एक पीली मटमैली धातु की बुद्ध की मूर्ति, एक मटमैली पीली धातु की साइ भगवान की मूर्ति), एक स्काई बैग व 4 मोबाइल फोन, पेचकस आदि बरामद किए गए। 

    पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ पर तीनों अभियुक्तों में अभियुक्त राहुल गुप्ता पर इससे पहले थाना इंदिरा नगर, थाना गाजीपुर, थाना चकेरी जनपद कानपुरनगर, थाना मोहम्मदपुर खाला बाराबंकी, में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं अभियुक्त अभिषेक पर थाना बीकेटी में कई मामले दर्ज हैं। दोनों अपराधिक अभिषेक व राहुल गुप्ता पेशेवर अपराधी हैं और लखनऊ जेल में मिले थे। इसके बाद अभियुक्त अभिषेक व राहुल गुप्ता ने विमलेश कुमार लोधी को अपने साथ मिलाकर थाना गाजीपुर क्षेत्र में एक डॉक्टर साहब के यहां चोरी और लूट की घटना को अंजाम दिया था। जेल से छूटने के बाद राहुल व अभिषेक ने थाना इंदिरा नगर में भी चोरी व लूट से संबंधित एक वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा अभियुक्त राहुल गुप्ता, अभिषेक व विमलेश पर थाना सरोजिनी नगर, थाना गाजीपुर, थाना इंदिरा नगर में कई मुकदमें दर्ज हैं। 

    अभियुक्तगणों में अभिषेक पुत्र बचान सिंह मजदूरी का काम करता है, राहुल गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता ड्राइविंग करता है व विमलेश कुमार लोधी एक किसान है। अभियुक्त राहुल गुप्ता व विमलेश अभिषेक पेशेवर अपराधी हैं। अपने आप को बचाने के लिए अभियुक्त राहुल गुप्ता  न्यूज़ टुडे नाम के एक चैनल का प्रेस कार्ड भी उपयोग करता था। घटना में प्रयुक्त और बरामद टेंपो भी चोरी की है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।