नाश्ते के पैसे मांगने पर मां-बेटे को कार से कुचलने की कोशिश, शराब के नशे में थे अधिवक्ता व साथी☆

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

नाश्ते के पैसे मांगने पर मां-बेटे को कार से कुचलने की कोशिश, शराब के नशे में थे अधिवक्ता व साथी☆

लखनऊ

नाश्ता करने के बाद अधिवक्ता व उसके साथी जाने लगे तो फास्टफूड संचालक ने पैसे मांगे। दबंगों ने पैसा क्यूआर कोड पर भेजने की बात कही थी। ट्रांजेक्शन न होने पर सत्येंद्र ने विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौज करने लगे।

विवाद बढ़ा तो आरोपियों ने ठेले में तोड़फोड़ की और मां-बेटे को कार से कुचलने का प्रयास किया। 

नाश्ते के पैसे मांगने पर नशे में धुत कार सवार हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने साथियों संग मिलकर फास्टफूड संचालक व उसकी मां को पीट दिया। फिर दोनों को कार से कुचलने का प्रयास किया। किसी ने घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। पीजीआई पुलिस ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बाबू खेड़ा निवासी सत्येंद्र कुमार रावत वृंदावन सेक्टर-18 में ट्राॅमा सेंटर के निकट चौराहे पर फास्ट फूड का ठेला लगाते हैं। शनिवार रात वह और उनकी मां सविता ठेले पर थे। रात 10:45 बजे कार से अधिवक्ता अमित पाठक व चार अन्य लोग पहुंचे। सभी नशे में धुत थे। नाश्ता करने के बाद सभी जाने लगे तो सत्येंद्र ने पैसे मांगे। दबंगों ने पैसा क्यूआर कोड पर भेजने की बात कही थी। ट्रांजेक्शन न होने पर सत्येंद्र ने विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौज करने लगे।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।