*यात्रियों के सामान पर डाका डालने वाला हुआ गिरफ्तार*

 ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*

*यात्रियों के सामान पर डाका डालने वाला हुआ गिरफ्तार*

लखनऊ*

*थाना जीआरपी प्रतापगढ़ टीम ने अभियुक्त के कब्जे से नगदी व चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया*

  पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट/जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया/वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे विकास पाण्डेय के कुशल पर्वेक्षण में थाना जीआरपी प्रतापगढ़ की गठित टीम द्वारा शातिर चोर शैलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र नारेन्द्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम डणवा मजरे भोजपुर बिहारगंज जिला प्रतापगढ़, 38 वर्षीय को रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ के पावर हाउस केबिन के पास से गिरफ्तार किया। 

  गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी का एक एंड्राइड मोबाइल फोन व नगदी बरामद किया। थाना जीआरपी पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि घटना करने से पूर्व भीड़ भाड़ वाली ट्रेनों को चिन्हित कर चलती ट्रेनों व प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों मे चोरी की घटना को अंजाम देता था तथा चोरी करने के बाद उसी ट्रेन में आगे डिब्बे मे चला जाता था। गिरफ्तारी करने वाली टीम से एसआई फरीद खां चौकी प्रभारी अमेठी थाना जीआरपी प्रतापगढ़ व अजीत सिंह थाना जीआरपी प्रतापगढ़ शामिल थे।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।