*थाना विभूति खंड क्षेत्र में मॉडल शॉप और बारों पर, लगाम कसने में नाकाम आबकारी*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*

*थाना विभूति खंड क्षेत्र में मॉडल शॉप और बारों पर, लगाम कसने में नाकाम आबकारी*

  राजधानी लखनऊ के कई हिस्सों में मॉडल शॉप व बार नियम शर्तों को तक पर रखते हुए संचालन कर रहे हैं, जिसपर आबकारी लगाम कसने में नाकाम रहे है। हालांकि रिवेन्यू की आड़ में एवं आबकारी विभाग की मिली भगत से ऐसे ही कई मामले थाना विभूति खंड क्षेत्र, चारबाग केसरबाग एवं अन्य जगह में दिखाई दे रहा है।

    जनपद लखनऊ के थाना विभूति खंड क्षेत्र स्थित समिट बिल्डिंग तो वैसे ही विवादों में घिरे होने और शिकायतों के बावजूद भी आज तक उसपर कार्यवाही करने एवं लगाम कसने में नाकाम रहा है आबकारी। अब जिसकी देखदुनी और भी कई बार एवं मॉडल शॉप इसी राह पर चलने लगे हैं। थाना विभूति खंड क्षेत्र स्थित मॉडल शॉप हो, चाहे विभूति खंड स्थित क्लब बिग बॉस हो या इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सामने बार व समिट बिल्डिंग के बार पर आबकारी विभाग में कई शिकायतें जाती हैं, पर निस्तारण के रूप में खानापूर्ति होती है।

    नियम व शर्तों को ताक में रखकर विभूति खंड स्थित मॉडल शॉप, बार अपने ही नियमों शर्तों पर चल रहा है। आबकारी इंस्पेक्टर देखने या झांकने तक नहीं जाते हैं। बस कुछ शिकायत हो तो लखनऊ के अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण व दबीश की कार्यवाही हो जाती है। पर लखनऊ के अंदर स्थित मॉडल शॉप और बारों में दबीश और छापेमारी कैसे करें, बात रेवेन्यू और मिलीभगत के होने की आती है।

    ना पार्किंग का पता है, ना समय के अनुसार चलना है, अस्पताल बगल में हो या शौचालय, चौकी बगल में हो, कोई फर्क नहीं पड़ता शराब की दुकानों, बारों के लाइसेंस होल्डर को, क्योंकि जब साथ हो आबकारी का तो कहे का डर। 

    थाना विभूति खंड क्षेत्र में मॉडल शॉप और बार की स्थिति ऐसी ही कुछ चल रही है। आबकारी इंस्पेक्टर अरविंद बघेल के पास यदि कोई शिकायत करता है, तो आबकारी इंस्पेक्टर का कहना होता है कि हम देखेंगे तब हम कार्रवाई करेंगे, भले ही शिकायतकर्ता बेवकूफ है जो शिकायत के साथ साथ सबूत दे रहा हो। क्या चोर अपनी चोरी सामने आने देगा?। ऐसा भी प्रतीत होता है की आबकारी इंस्पेक्टर की मिलीभगत से बार व मॉडल शॉप का समय के विपरीत चलना एवं बिक्री करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। पर आबकारी विभाग इन बातों पर नजर  डालना नहीं चाहता। कुछ ऐसा ही हाल है लखनऊ के कुछ क्षेत्रों में शराब की बिक्री करने वाले मॉडल शॉप, दुकानें और बारों के.....

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।