ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे☆
*चाकू के नोक पर युवती के साथ दुष्कर्म☆
बस्ती 21 नवंबर 24.☆
दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 21 वर्षीय एक युवती ने चाकू के नोक पर जान से मारने की धमकी देते हुए एक युवक पर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दिए गए तहरीर में युवती ने आरोप लगाया है कि वह सामान खरीदने के लिए चिलमा बाजार गई थी। अभी वह बाजार से पैदल ही घर जाने के लिए निकली थी कि पीछे से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आया और कि पीछे से मोटर साईकिल से आए और उससे पूछा कि कहां जाना है, जब उसने अपने गांव का नाम बताया तो उस आदमी ने कहा की वह भी उसके गांव के पास के गांव का निवासी है, और उसे और उसके परिवार वालों को जानता, पहचानता है।
नाम पूछने पर उस आदमी ने अपना नाम धीरज गुप्ता बताया। उस पर विश्वास करके वह उसकी मोटर साईकिल पर बैठ गई।
एक सुनसान जगह पर आरोपी ने गाड़ी रोक कर उसे अपनी ओर खींच लिया, विरोध करने पर मुंह दबाकर पेट पर चाकू सटा दिया, गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए खेत में ले जाकर जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया। साथ ही धमकी दिया कि यदि इस बारे में किसी को बताया या कहीं कोई शिकायत किया तो तुम्हारे पूरे परिवार की हत्या कर दूंगा।
मामला दो साल पुराना 19 नवम्बर 2022 का है।
मामले में दो वर्ष बाद पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी धीरज गुप्ता, उसकी मां और भाभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆