*कठौता झील की निगरानी में लगे कैमरे, एक दूसरे को झांकते हुए*

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ*

*कठौता झील की निगरानी में लगे कैमरे, एक दूसरे को झांकते हुए*

    राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत कठौता झील के चारों तरफ जल निगम द्वारा झील की आंतरिक निगरानी तथा अन्य मानकों के दृष्टिगत लगाए गए कैमरे खुद ही को एक दूसरे से में झांकते हुए देखे जा सकते हैं। 

    झील के चारों तरफ सैकड़ो की संख्या में लगे कैमरे महज तमाशा बनकर रह गए हैं। पुलिस के मुताबिक अभी हाल में हुई किसी घटना के सापेक्ष जब पुलिस द्वारा कैमरों को खंगालने की बात चली तब यह सच्चाई सामने आई की कठौता झील के किनारे जल निगम के सौजन्य से लगा हुआ एक भी कैमरा चल नहीं रहा है। 

    अब ऐसे में प्रश्न यह उठता है की लंबे चौड़े सरकारी बजट से लगाए गए कैमरे जो कि जनहित में झील की देखरेख, पानी का रखरखाव तथा अन्य मानक को भी सुदृढ़ किया जा सके। या फिर सिर्फ यूं ही लगे हैं। जिम्मेदार विभाग से प्रश्न यह भी उठता है कि यदि उपयोगिता है तो ऐसे महत्वपूर्ण संसाधन के समय-समय पर रखरखाव और देखरेख की जिम्मेदारी किसकी?, ऐसा लगता है यह सिर्फ कागजों पर ही दिखाई देने वाले कैमरे हैं। सरकार का पैसा कैमरों में नहीं, अधिकारियों के पेट में गया लगता है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।