जिला संवाददाता - मो0 आलम☆
राशन वितरण मशीन मे हेराफेरी महिला कोटेदार द्वारा सरकारी राशन पर डाका☆
- सरकारी मशीन पर ईंट रख उपभोक्ताओं से फिंगर लगवाकर खारिज हो रहा राशन
- बीते महीनो राशन कार्ड धारको ने महिला कोटेदार के खिलाफ खोल चुके मोर्चा
- ग्राहको को दूसरे मशीन से तौल कर दिया जा रहा राशन कार्ड धारक आक्रोशित
- कुछ कार्ड धारको ने बताया जल्द ही जिलाधिकारी कार्यालय में होगी शिकायत
- करनपुर गांव गीता देवी की दुकान पर राशन वितरण मे धांधली से जुड़ा मामला
जिला संवाददाता - मो0 आलम
*बस्ती*.... कप्तानगंज क्षेत्र के अर्न्तगत करनपुर गांव मे गीता देवी के नाम से सरकारी राशन की दुकान संख्या 20551261 द्वारा राशन कार्ड धारको को गांव - गांव घूमकर मदारी दिखाने वाले जो नजरबंदी का खेल कर ग्रामीणों को बेवकूफ बनाते है ।ठीक वही कार्य गीता देवी की सरकारी राशन की दुकान पर जारी है,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।
जानकारी के अनुसार - कप्तानगंज थाना क्षेत्र मे स्थित करनपुर राशन की दुकान से संबंधी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।वीडियो मे राशन को खारिज करने के लिए कार्ड धारकों का फिंगर लगवाकर सरकारी मशीन पर ईट रख कर राशन खारिज किया जा रहा है। और कार्ड धारको को राशन वितरण दूसरे मशीन से तौल कर दिया जा रहा है। कार्ड धारको के आंखो मे धूल झोंककर घट तौली करने के लिए दूसरे मशीन का प्रयोग किया जा रहा है जिससे कार्ड धारको ने रोष ब्याप्त है।
नाम ना छपाने के शर्त पर कुछ कार्ड धारको द्वारा बताया गया कि यदि किसी ने शिकायत की तो उसको राशन नहीं दिया जायेगा एवं फर्जी मुकदमे मे फसाने की धमकी दी जाती है। घट तौली से परेशान कुछ कार्ड धारको द्वारा सरकारी मशीन पर ईंट रख खारिज का दूसरे मशीन से राशन देने का वीडियो बना लिया गया है।कुछ कार्ड धारको द्वारा सोशल मीडिया पर दुकान के काले कारनामे को वायरल किया जा रहा है ।
आपको बताते चले कि बीते महीने अक्टूबर 2024 को दर्जनों कार्डधारकों ने गीता देवी के खिलाफ मोर्चा खोला था लेकिन गीता देवी के गतिविधियों में कोई सुधार नहीं हुआ है। कार्ड धारको ने गीता देवी के ऊपर अंगूठा लगवा कर राशन न देने के आरोप लगाते हुए शिकायत किया था। इस सम्बन्ध मे जानकारी लेने एसडीओ हरैया संपर्क तो किया गया लेकिन बात नही हो पायी है। बात होने पर उनका भी पक्ष लिख दिया जायेगा।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆