ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆
मुख्या चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी काकोरी का किया निरीक्षण☆
लखनऊ☆
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन.बी.सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी का भ्रमण किया । इस दौरान उन्होंने सीएचसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, ओपीडी में लोगों से बात की । उन्होंने सीएचसी पर मातृ एवं बाल स्वास्थ्य नियमित टीकाकरण सहित अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी ली । उन्होंने सीएचसी पर साफ़ सफाई, अन्य व्यवस्थाएं सहित सुरक्षा उपकरण दुरुस्त करने के निर्देश दिए । मुख्या चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिस भी चीज की आवश्यकता हो उसकी आपूर्ति की जाएगी । लॉजिस्टिक की कमी नहीं है । जिले से पूरा सहयोग मिलेगा । नियमित टीकाकरण के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि पांच साल तक की आयु के सभी बच्चों का टीका लगाना सुनिश्चित करें कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाये । जननी सुरक्षा योजना का भुगतान समय पर महिलाओं को किया जाये । इसको लेकर आशा कार्यकर्ताओं का भी भुगतान पेंडिंग न रहे । अन्य कार्यक्रमों के तहत आशा कार्यकर्ताओं को होने वाला भुगतान भी समय से किया जाये। टीबी उन्मूलन को लेकर उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत इस समय सरकार की प्राथमिकता है । इसको लेकर जो भी प्रयास हैं वह तेज करें । सीएचसी पर मौजूद आम जनता से बात की । सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिए कि आम जनता की सहूलियत का ध्यान रखें, उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं को लेने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े । लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दें और इन योजनाओं का लाभ लेने में उनका सहयोग करें ।भ्रमण के दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.पी.सिंह तथा जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी मौजूद रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆