ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे*
BMW से बावर्ची को कुचलने वाला भाजपा नेता का बेटा हनी खा गिरफ्तार, कार बरामद*
बस्ती। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-413/2024 धारा 281,106(1) BNS बनाम BMW वाहन सं0- अज्ञात के चालक हसमतुल्लाह खां उर्फ हनी खां पुत्र हमीदुल्लाह खां उर्फ बब्बु खां निवासी मोहल्ला दरिया खां पिकौरा दत्तु राय गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती मे संलिप्त वाहन BMW कार वाहन सं0- CH01AG0696 को बरामद करते हुए चालक हसमतुल्लाह खां उर्फ हनी खां पुत्र हमीदुल्लाह खां उर्फ बब्बु खां निवासी मोहल्ला दरिया खां पिकौरा दत्तु राय गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गय़ा।
गिरफ्तार अभियुक्त हसमतुल्लाह खां उर्फ हनी खां पुत्र हमीदुल्लाह खां उर्फ बब्बु खां निवासी मोहल्ला दरिया खां पिकौरा दत्तु राय गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती उम्र करीब 25 वर्ष । गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान - 02.11. 2024 /20.35 मालवीय रोड पर स्थित मोहल्ला दरिया खां पिकौरा दत्तु राय के मोड़ । बरामदगी का विवरण -
-घटना मे प्रयुक्त BMW कार वाहन सं0- CH01AG0696
ज्ञानती देवी पत्नी रामनाथ उर्फ गोविन्द नि0 पिकौरा दत्तु राए निकट करतार टाकिज मालविया रोड थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 31.10.24 को समय शाम करीब 08.00 बजे हमारे पति हमारे मकान के सामने हरीजन बस्ती को जाने वाले रास्ते पर कुछ काम से गए थे कि ठीक उसी वक्त मालवीय रोड से हरिजन बस्ती गली की तरफ एक काली गाडी चार पहिया BMW जिसका नं0 अज्ञात मालिक हनी उर्फ अजमतुल्लाह पुत्र बब्बु खान चला रहे थे जो मेरे मोहल्ले के ही निवासी है जो तेजी व लापरवाही पूर्वक पीछे से ठोकर मार दिए जिससे मेरे पति गोविन्द उर्फ रामनाथ गम्भीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर हमारे मोहल्ले व परिवार के लोग पहुंचे गाडी वाला भाग गया था और मेरे पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मुत्यु हो गयी जिसके संबन्ध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 413/2024 धारा 281,106(1) BNS बनाम BMW वाहन सं0- अज्ञात के चालक हसमतुल्लाह खां उर्फ हनी खां पुत्र हमीदुल्लाह खां उर्फ बब्बु खां निवासी मोहल्ला दरिया खां पिकौरा दत्तु राय गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती पंजीकृत करते हुए विवेचना उ0नि0 आनन्द कुमार सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा प्रारम्भ किया गया।
02.11.2024 को घटना मे संलिप्त वाहन BMW कार वाहन सं.CH01AG0696 को बरामद करते हुए घटना मे नामित अभियुक्त हसमतुल्लाह खां उर्फ हनी खां पुत्र हमीदुल्लाह खां उर्फ बब्बु खां निवासी मोहल्ला दरिया खां पिकौरा दत्तु राय गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तारी करने में प्रभारी निरीक्षक श्री राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली,
उपनिरीक्षक आनन्द कुमार सिंह,
उप निरीक्षक विश्वमोहन राय चौकी प्रभारी सदर अस्पताल तथा हेड कांस्टेबल रामेश्वर प्रसाद गौड़,प्रदीप सिंह मुन्नालाल चौधरीधनन्जय यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती शामिल रहे।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।