*संविधान दिवस पर The Legalites व ऑल फॉर होप द्वारा बच्चों के लिए विधिक जागरूकता आयोजित☆

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

*संविधान दिवस पर The Legalites व ऑल फॉर होप  द्वारा  बच्चों के लिए विधिक जागरूकता  आयोजित☆

संविधान दिवस के उपलक्ष्य में The Legalites व ऑल फॉर होप NGO द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय, उत्तरधौंना, चिनहट  विधिक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। समारोह में, भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य  के विषय को बच्चो को विस्तारपूर्वक समझाया गया। इस समारोह का संचालन The Legalites के सदस्य नंदनी सिंह और ज्योतिर्मयी मिश्रा द्वारा  किया गया। इस समारोह में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन करने के के लिए The Legalites के संस्थापक प्रत्यूष चरण पाण्डेय और प्रभा शंकर चौबे मौजूद रहे उनके साथ ऑल फॉर होप के संस्थापक आलोक त्रिपाठी भी शामिल रहे। बतौर मुख्य अतिथि व्योमेश चंद्र शुक्ला, अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ व नवनीत त्रिपाठी, अध्यापक सहायक मां वैष्णो देवी लॉ कॉलेज और विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदिल मंसूरी जी भी शामिल रहे।

कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने के लिए विद्यालय के अध्यापकगण शालिनी सिंह, पूर्णिमा श्रीवास्तव, शालिनी गुप्ता और अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु The Legalites के सदस्य सचिन चौबे, हेमंत शुक्ला, आंचल तिवारी, रौशन कुमार, श्वेता यादव, शालू यादव, चंदन कुमार, मोहिनी सोलंकी, कृतिका, रिम्मी और अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभा शंकर और प्रत्यूष ने की साथ ही आलोक व ज्योतिर्मयी ने विधि क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु बच्चों का मार्ग दर्शन किया। समापन के समय एक क्विज के माध्यम से बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट से पुरस्कृत कर बच्चों को जीवन में और आगे बढ़ने की सलाह दी और शुभाशीर्वाद के साथ विदा  लिया।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।