के0 डी0 सिंह बाबू स्टेडियम परिसर में बहुउद्देशीय क्रीड़ा संकुल एवं अन्य कार्यों का लोकार्पण किया गया*

 के0 डी0 सिंह बाबू स्टेडियम परिसर में बहुउद्देशीय क्रीड़ा संकुल एवं अन्य कार्यों का लोकार्पण किया गया*

कलाम द ग्रेट न्यूज / अखिलेश निगम*

लखनऊ l भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत के जन्मशती के अवसर पर के0 डी0 सिंह बाबू स्टेडियम परिसर में लखनऊ स्मार्ट सिटी के सौजन्य से नव निर्मित बहुउद्‌देशीय क्रीड़ा संकुल एवं अन्य कार्यों का लोकार्पण राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री, भारत सरकार एवं योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उ०प्र०, के कर कमलों से एवं बृजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री उ०प्र०, राकेश राठौर 'गुरू' राज्य मंत्री, नगर विकास उ० प्र० सरकार, दिनेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य, मा.सुषमा खर्कवाल मेयर, लखनऊ, विशिष्ट विधायकों एवंअन्यअतिथिगणों की गरिमामयी उपस्थिती में किया गया। लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा स्टेडियम परिसर में स्मार्ट सिटी द्वारा वित्त पोषित बहुउ‌द्देशीय क्रीडा संकुल में अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धा हैण्डबॉल, बास्केटबॉल, तलवारबाजी, खो-खो, आदि हेतु लगभग 1375 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में विकसित किया गया जोकि पूर्णतया वातानुकूलित है। जिससे पूर्ण वर्ष में इसका उपयोग खिलाड़ियों द्वारा अपनी स्पर्धा हेतु किया जायेगा। साथ ही साथ नवीन बॉक्सिंग हॉल का निर्माण, 600 मीटर के नवीन जॉगिंग ट्रैक, टेनिस कोर्ट का नवीनीकरण, नवीन वॉलीबॉलकोर्ट, नवीन ताईक्वांडों हॉल, क्रिकेट स्टेडियम में 04 हाईमास्ट ( 1500 LUX) एवं डिजिटल स्कोर बोर्ड, मिनी ऑडोटोरियम नवीनीकरण, विविध कार्य एवं खेल उपकरण की आपूर्ति के कार्य रू0 4397.94 लाख से सम्पादित कराये गये। खेल सुविधाओं के राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मानको के आधार पर ही विकसित किया गया है। स्टेडियम परिसर में समस्त कार्य उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, यूनिट-21 के माध्यम से पूर्ण कराये गये, जिनका हस्तांतरण क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी, लखनऊ मण्डल, लखनऊ को किया जा चुका है तथा भविष्य में उक्त सम्पादित कार्यों का अनुरक्षण व संचालन का कार्य भी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी द्वारा किया जायेगा।नवनिर्मित बहुउ‌द्देशीय क्रीड़ा हॉल का नामांकरण "भारत रत्न  अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देशीय क्रीडा संकुल" के नाम से किया गया है। रक्षामंत्री एवं मुख्यमंत्री खिलाड़ियों से वार्ता के उपरान्त उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाए दी। रक्षामंत्री एवं मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का लोकर्पण का सजीव प्रसारण लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा नगर में विभिन्न स्थलों पर स्थापित वी०एम०एस० (VARIABLE MESSAGE SIGN BOARD) के माध्यम से जनसमान्य हेतु किया गया। लोकार्पण के सुअवसर पर प्रमुख सचिव, गृह विभाग, उ०प्र० शासन, आयुक्त/अध्यक्ष, लखनऊ मण्डल, लखनऊ लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जिलाधिकारी, लखनऊ, मिशन निदेशक, राज्य स्मार्ट सिटी मिशन, नगर आयुक्त, नगर निगम, मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ आदि भी उपस्थित रहे।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।












Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image