*थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली 03 महिलाओं को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 750 ग्राम अवैध स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 75 लाख रुपये) व नकदी बरामद-*

*थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली 03 महिलाओं को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 750 ग्राम अवैध स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 75 लाख रुपये) व नकदी बरामद-*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्टर रीता देवी"

*जनपद बाराबंकी* सं0 -43 दिनांक 28.12.2024*

          जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.12.2024 को थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली 03 अभियुक्ताओं 1. मीना पत्नी जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी निवासिनी कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी 2. रोशनी पत्नी शिवम पाठक निवासिनी कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी 3. कुमारी शिवानी पुत्री जय प्रकाश पाठक निवासिनी कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को कोटवा सड़क से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ताओं के कब्जे से कुल 750 ग्राम अवैध स्मैक व 5,170/- रुपये नकद बरामद कर थाना रामसनेहीघाट पर मु0अ0सं0 702/2024 धारा 8/21सी एनडीपीएस पंजीकृत किया गया।

         पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण का परिवार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। अभियुक्ता मीना के पति जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी व पुत्र शिवम पाठक उर्फ गोलू को मादक पदार्थ तस्करी में मा0 न्यायालय द्वारा 10-10 वर्ष का कठोर कारावास व 01-01 लाख रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया जा चुका है तथा दूसरा पुत्र सत्यम पाठक मादक पदार्थों की तस्करी के अभियोग में जिला कारागार बाराबंकी में निरुद्ध है। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्तगण दिवाकर पुत्र जगतराम मिश्रा से अवैध स्मैक खरीदकर ग्राहकों को चोरी छिपे घर की खिड़की से बेचती थीं।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

1. मीना पत्नी जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी निवासिनी कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी

2. कुमारी शिवानी पुत्री जय प्रकाश पाठक निवासिनी कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी

3. रोशनी पत्नी शिवम पाठक निवासिनी कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी

*बरामदगी-*

1. 750 ग्राम अवैध स्मैक

2. 5,170/- रुपये नकद

*पुलिस टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी

2. निरीक्षक श्री विजय वीर सिंह सिरोही

3. उ0नि0 आदित्य पाल थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी

4. म0उ0नि0 मानसी देवी थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी

3. हे0का0  अतुल तिवारी,हे0का0 सुरेश चन्द्र थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी

4. का0 बालवेन्द्र यादव, का0 मनीष कुमार सिंह,का0 सोनू थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी

5. म0का0 अमनदीप कौर,म0का0 प्रीतू यादव थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।
















Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image
300 करोड़ का घर जलकर राख!
Image